बिक्रमगंज (रोहतास) : काराकाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय यादव कोरोना पॉजिटिव हैं या निगेटिव इसको लेकर संशय आज 12 दिन बाद भी बरकरार है. इससे दर्जनों लोगों की सांसें अटकी हुई हैं. इस बात से नाराज विधायक ने सरकार के स्वास्थ्य विभाग के दावों पर सवाल खड़ा किया है. कहा, सरकार जान कर मेरी जांच रिपोर्ट को जारी नहीं कर रही है.
बता दें कि विधायक संजय यादव का पहली बार कोरोना टेस्ट छह जुलाई को हुआ था. उसके कई दिनों बाद भी जब रिपोर्ट नहीं आयी, तो विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को खूब खरीखोटी सुनाई थी. उसके अगले दिन यानी 14 जुलाई को पटना से आयी विशेष टीम ने सौ से अधिक लोगों का सैंपल लिया. पर पिछले जांच की तर्ज पर इसकी रिपोर्ट भी आज तक नहीं आयी. इस बात से नाराज विधायक ने सरकार पर जान बूझ कर रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं करने का आरोप लगाया है.
दूसरी ओर काराकाट के पूर्व विधायक भाजपा नेता राजेश्वर राज 6 वें दिन कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गये. उनके आवास पर हुई नई तकनीकी से जांच के माध्यम से यह जानकारी दी गयी. पूर्व विधायक ने बताया कि उनकी पहली जांच 12 जुलाई को हुई थी, जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे बाद 13 जुलाई को सार्वजनिक हुई थी. इसके अनुसार मेरे परिवार के काफी लोग कोरोना संक्रमित हो गये थे.
उसके बाद हम सपरिवार होम कोरेंटिन हो गये थे. शनिवार 18 जुलाई को नयी तकनीकी से जांच की गयी, जिसकी रिपोर्ट तत्काल ही मिली. इसके अनुसार मुझे तथा पूरे परिवार को निगेटिव बताया गया. लेकिन, एहतियात अभी घर पर ही रहने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है. अनुमंडली अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ ओमप्रकाश ने बताया कि एंटी जन एंटी बॉडी रैपिड टेस्ट विधि से हुए. इस जांच की रिपोर्ट दो घंटे में ही सार्वजनिक हो जाती है.
posted by ashish jha