Bihar News: रोहतास में मिड डे मील खाते ही उल्टी और पेट दर्द से छटपटाने लगे सभी बच्चे, 17 की हालत गंभीर

Bihar News: बिहार के रोहतास में मिड डे मील की लापरवाही ने शुक्रवार को बच्चों की सेहत से बड़ा खिलवाड़ किया. मीड डे मील खाने के बाद बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए है.

By Radheshyam Kushwaha | December 13, 2024 7:02 PM

Bihar News: बिहार के रोहतास में शिक्षा विभाग के कुछ जिम्मेदार लोगों की लापरवाही सामने आई है. जिसके कारण मिड डे मील खाने के बाद बड़ी संख्या में बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. देखते-देखते सभी बच्चे पेट दर्द से छटपटाने लगे. आनन-फानन में दर्द से छटपटाते बच्चों को डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 17 बच्चों की हालत ज्यादा खराब थी. इस मामले में प्रशासन ने वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है.

Bihar news: रोहतास में मिड डे मील खाते ही उल्टी और पेट दर्द से छटपटाने लगे सभी बच्चे, 17 की हालत गंभीर 3

मिड डे मील खाने से बच्चे हुए बीमार

स्कूली बच्चों ने बताया कि आज उन्हें खाने में छोले-चावल और अंडा दिया गया था. उनलोगों ने भोजन किया. खाना खाने के बाद उन्हें अचानक चक्कर, पेट दर्द तथा उल्टी की शिकायत होने लगी. एक के बाद एक छात्र बीमार पड़ने लगे. इसके बाद शिक्षकों के होश उड़ गए. बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी ग्रामीणों को हुई. बच्चों के बीमार होने की जानकारी शिक्षकों के द्वारा देर से दिये जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनलोगों ने कुछ देर तक विद्यालय में हंगामा भी किया. यह मामला डेहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ का है.

Also Read: जहानाबाद के DM कार्यालय में ADM और BJP नेता के बीच बकझक, सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर FIR दर्ज

Bihar news: रोहतास में मिड डे मील खाते ही उल्टी और पेट दर्द से छटपटाने लगे सभी बच्चे, 17 की हालत गंभीर 4

बच्चों की हालत में सुधार

मामले की जानकारी मिलते ही डेहरी के प्रभारी एसडीएम, अंचलाधिकारी शिबू व अवर निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे. अस्पताल प्रबंधन को बच्चों के बेहतर इलाज करने को निर्देश दिया. अधिकारियों ने विद्यालय पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. रोहतास प्रभारी एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि 28 बच्चे विद्यालय में भोजन किए थे. जिनमें से 17 बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. सभी बच्चों की हालत बेहतर है. मामले की जांच की जा रही है. डीपीओ से भी बात की गई है. प्रभारी प्रधानाचार्य के लिखित आवेदन पर वेंडर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version