Pawan Singh: काराकाट या डिहरी किस सीट से चुनाव लड़ेंगी पवन सिंह की पत्नी, ज्योति ने बताया- इस पार्टी से चल रही बात
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: पॉवर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों रोहतास जिले के काराकाट और डिहरी इलाके में काफी एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि दोनों क्षेत्रों की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. ज्योति ने बताया कि वो किस दिन तय करेंगी कि उन्हें किस सीट से चुनाव लड़ना है?
Pawan Singh Wife Jyoti Singh: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भोजपुरी गायक पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों रोहतास जिले के काराकाट और डिहरी ऑन सोन एरिया में काफी नजर आ रही हैं. दोनों इलाकों के हर कार्यक्रम में वो हिस्सा ले रही हैं. हाल ही में एक प्राइवेट स्कूल के उद्घाटन करने के बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल वो किसी पार्टी से नहीं जुड़ी हैं.
कई राजनितिक दलों के संपर्क में हैं ज्योति
ज्योति सिंह ने आज सूर्यपुरा में साफ कर दिया कि वो खुद 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और वर्तमान में वह कई राजनीतिक दलों के संपर्क में हैं. ज्योति ने इस दौरान किसी पार्टी का नाम नहीं बताया. पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा, ‘मेरी बातचीत कई पार्टी से चल रही है. अभी मेरे पास टाइम नहीं मिल रहा है कि मैं पटना जाऊं. जैसे ही किसी पार्टी से बातचीत या मीटिंग तय हो जाएगी, उसके बाद वह चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान करेंगी. वह किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. यह भी बाद में ही पता चलेगा. चुनाव मैं निश्चित ही लडूंगी और जनता का प्यार आशीर्वाद मिला तो मैं 2025 के चुनावी मैदान जरूर उतरूंगी.’
बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें
काराकाट और डिहरी में ज्योति सिंह ज्यादा ऐक्टिव
ज्योति सिंह ने सूर्यपुरा में बताया कि कुछ दिनों में वो पटना जाएंगी, जहां बिहार के सभी राजनीतिक दलों का कार्यालय हैं. यहां वो कुछ बड़े नेताओं से मिलेंगी और उसके बाद वह तय करेंगी कि वह किस पार्टी से और किस विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी. मालूम हो कि इससे पहले ज्योति ने पवन सिंह के लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई थी. कई जनसभाओं को संबोधित किया था. आसपास के सभी विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार किया था. इस चुनाव में पवन सिंह को लगभग पौने 3 लाख वोट मिले थे. इतना बड़ा जनसमर्थन दिलाने में ज्योति ने भी अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में ज्योति ने फिर से काराकाट और डिहरी विधानसभा क्षेत्रों के कई गांवों में शादी, तिलक और उद्घाटन कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर दिया है. वो लगातार जनता से मिल कर उनकी समस्या सुन रही हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के फर्स्ट स्मार्ट विलेज में होगी सभी आधुनिक सुविधाएं, सीएम नीतीश ने बांका को दिया बड़ा गिफ्ट