28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के रोहतास से गायब हो रहे लोग, डेढ़ महीने में कई बच्चे समेत 10 लोग गायब

Rohtas Missing: पिछले डेढ़ महीने में ही जिले के करीब 10 लोग गायब हो चुके हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. गायब लोगों में से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है, जो 26 जनवरी से लापता था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Rohtas Missing: पटना. बिहार के रोहतास जिले से एक के बाद एक लोग गायब हो रहे हैं. पिछले डेढ़ महीने में ही जिले के करीब 10 लोग गायब हो चुके हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. गायब लोगों में से एक बच्चे का शव भी बरामद हुआ है, जो 26 जनवरी से लापता था. पुलिस ने एक पांच साल की बच्ची को सकुशल बरामद भी किया है. लगातार लोगों के गायब होने के मामलों में इजाफा होने से पुलिस प्रशासन भी परेशान है.

गायब होने वालों में नौजवान भी शामिल

डेहरी के वार्ड नंबर 20 के रहने वाले सरोज खान की 6 वर्षीय पुत्री उमरा का अभी तक कोई पता नहीं चला है. वह 31 दिसंबर को अचानक दरवाजे पर खेलते हुए गायब हो गई थी. 12 वर्ष का उज्जवल सोनी दो जनवरी को परसथुआ इलाके से गायब है. पांच साल की रौशनी डेहरी से गायब हो गई थी. पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला है. संझौली के 20 वर्षीय मनोज कुमार यह कहकर घर से निकले कि वह गोवा घूमने जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं है. 26 जनवरी को दोपहर में करगहर थाना क्षेत्र के बभनी से गायब सात साल के हिमांशु कुमार का शव उसके घर के बगल से ही भूसे के ढेर से मिला. फिलहाल इस मामले में आपसी रंजिश में हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता है.

कई मामलों में पुलिस के हाथ खाली

बताया गया कि अमझोरी के रहने वाले 18 साल के फैसल अहमद तीन दिसंबर से ही गायब हैं. उनका भी कहीं कोई पता नहीं चल सका है. राजपुर के राजनडीह से 2 जनवरी 2025 से गायब 18 साल के आकाश कुमार साव को भी पुलिस अभी तक ढूंढ नहीं पाई है. सासाराम नगर थाना क्षेत्र के मदार दरवाजा इलाके के रहने वाले मो. कलीम भी 20 जनवरी से लापता हैं. 33 वर्षीय दीपक तिवारी शिवसागर के बेरूकही के रहने वाले हैं, जो अगरेर के कट डिहरी से लापता हो गए. इसको लेकर शिवसागर थाने में 17 दिसंबर को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. डेहरी मुफस्सिल के दुर्गापुर गांव की रहने वाली गुड़िया देवी का भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

कई मामलों में तो दर्ज नहीं हो रहा केस

ज्यादातर मामलों में परिजनों से पहले कहा जाता है कि वह अपने आसपास के रिश्तेदारों, परिचितों के यहां पता करें. मामला गंभीर होने पर रिपोर्ट दर्ज की जाती है. शिवसागर के नारद तिवारी के पुत्र दीपक तिवारी के गायब होने के एक महीने के बाद शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी के हस्तक्षेप से पुलिस ने केस दर्ज किया. अभी तक मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं. इस संबंध में रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने संबंधित थाना की पुलिस को निर्देश दिया है कि गुमशुदा लोगों की तलाश की जाए. खासकर बच्चों के गायब होने के मामलों को गंभीरता से लें.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel