Bihar News: इस जाति के लोग कभी कहलाते थे राजा, अब मजदूर भी नहीं रहे, मांग रहे मदद

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले में रहने वाले एक जाति के लोगों को मदद की दरकार है. कुछ नियमों की वजह से वो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण वो बहुत संघर्ष कर रहे हैं.

By Paritosh Shahi | February 23, 2025 7:07 PM
an image

Bihar News, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, रोहतास: रोहतास जिले में पहाड़ बंद होने से कोल जाति की स्थिति दयनीय हो गई है. जिससे अब वे लोग धीरे-धीरे पलायन कर रहे हैं. पहाड़ों के बंद होने से उनके रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं, जिससे उनके सामने आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है. मजबूरी के कारण लोग पलायन कर रहे हैं. कोल जाति के लोग मुख्य रूप से पहाड़ों में रहते हैं और वहीं से अपनी आजीविका कमाते हैं.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-22-at-10.53.06-PM-2.mp4

आवश्यकताओं को पूरा नहीं कर पा रहे

कोल जाति के लोग पत्थर तोड़ने जंगलों से लकड़ी, जड़ी-बूटियाँ और अन्य वन उत्पाद इकट्ठा करते हैं और उन्हें बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं. इन्हें पहाड़ का राजा कहा जाता था. इस जाति के लोग काफी संपन्न हुआ करते थे. लेकिन, पहाड़ों के बंद होने से वो अपना काम नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से कोल जाति के लोगों के सामने भोजन, पानी और आवास की भी समस्या उत्पन्न हो गई है. आर्थिक रूप से कमजोर होने से कोल जाती के लोग अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा कर नहीं पाते.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-22-at-10.53.06-PM-1.mp4

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सरकार से लगा रहे मदद की गुहार

कोल जाति के लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है. कोल जाति के लोगों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि सरकार को कोल जाति के लोगों के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए और उन्हें रोजगार के नए अवसर प्रदान करना चाहिए. कोल जाति के लोगों की मांग पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Video-2025-02-22-at-10.53.08-PM.mp4

इसे भी पढ़ें: मगध प्रमंडल के 5 जिलों के लिए ऐतिहासिक साबित हुई प्रगति यात्रा, CM Nitish ने दी 2500 करोड़ से ज्यादा की सौगात

Exit mobile version