Rohtas News: शहर के मध्य मुबारकगंज व दलेलगंज के बीच स्थित कुख्यात हेरोइन तस्कर स्व. बुलाकी चंद्रवंशी के घर शनिवार की तड़के करीब तीन बजे छापेमारी ने पुलिस व एसटीएफ की टीम ने करीब डेढ़ करोड़ की हेरोइन, विभिन्न तरह के हथियार के साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक नाबालिग भी शामिल है. इस उपलब्धि पर नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट पर शनिवार की तड़के मुबारकगंज व दलेलगंज के मध्य कुख्यात हेरोइन तस्कर स्व. बुलाकी चंद्रवंशी व उसके भाई गोपाल चंद्रवंशी के घर में छापेमारी की गई. करीब छह घंटे चली छापेमारी में दोनों घरों के विभिन्न तहखानों से 1.882 किलो हेरोइन जिसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपया है के साथ एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, दो देसी बंदूक, दो मैग्जीन, 7.6 एमएम की 14 गोली, 9 एमएम की 25 गोली, एक लोहे का धारदार तलवार, तीन क्रेडिट कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, चार पैन कार्ड, 19 एंड्रॉयड मोबाइल, तीन की पैड, एक एचपी का लैपटॉप, एक सैमसंग का टैब और 131120 रुपया कैश बरामद किया गया है.
इन 11 लोगों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि इस कांड में 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें चेनारी थाने के पिठियांव निवासी वर्तमान में शहर के चौक बाजार निवासी नियाज अली अंसारी का 21 वर्षीय बेटा अल्तमस उर्फ जैद अली, मुबारकगंज मोहल्ला निवासी गोपाल चंद्रवंशी का 22 वर्षीय बेटा रोहन कुमार उर्फ रोहन चंद्रवंशी, भोला चंद्रवंशी का 25 वर्षीय बेटा धीरज कुमार, स्व. बुलाकी चंद्रवंशी का 30 वर्षीय बेटा विकाश कुमार उर्फ अप्पू व 21 वर्षीय अनुराग राज, दलेलगंज मोहल्ला निवासी संतोष चौधरी का 20 वर्षीय बेटा रंजीत कुमार, चौक बाजार मोहल्ला निवासी स्व. बैजनाथ चौधरी का 19 वर्षीय बेटा अंतीक कुमार, मुबारकगंज मोहल्ला निवासी संजय कुमार का 18 वर्षीय बेटा कुंदन कुमार, झारखंड के छतरपुर थाना क्षेत्र के शिलदाग गांव निवासी सुनील राम का 18 वर्षीय बेटा गांधी कुमार, सासाराम के करनसराय मोहल्ला निवासी जितेन्द्र राम का 18 वर्षीय बेटा यस कुमार व एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है.