19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमजोर तटबंध होने के कारण नहीं छोड़ा जा रहा नहर में पानी

किसानों का कहना है कि गांव उक्त नहर के अंतिम छोर पर स्थित है. ऊपर के गांवों में तटबंध कमजोर होने के कारण नहर में पानी कम छोड़ा जाता है. इससे हमारे गांव तक नहर का पानी काफी कम मात्रा में पहुंचता है.

राजपुर. तेतराढ़-राजपुर वितरणी का पानी नीचे के गांव डेहरी-बरना, भोपतपुर आदी गांव के किसानों के खेत में नहीं पहुंच रहा है. किसानों के लिए अभी का समय काफी महत्वपूर्ण है. दिन-रात एक करते हुए खेती के काम में लगे हुए हैं. ऐसे समय में उनके खेतों में नहर का पानी नहीं मिलने से किसान आक्रोशित हो रहे हैं.

डेहरी गांव निवासी शैलेंद्र सिन्हा, मो निजामुद्दीन, भोपतपुर निवासी गुड्डू पांडेय, बरना निवासी रामचंद्र शुक्ल, अजय पांडेय समेत अन्य लोगों ने बताया कि हमरा गांव उक्त नहर के अंतिम छोर पर स्थित है. ऊपर के गांवों में तटबंध कमजोर होने के कारण नहर में पानी कम छोड़ा जाता है. इससे हमारे गांव तक नहर का पानी काफी कम मात्रा में पहुंचता है.

विगत तीन-चार दिनों से एक बूंद भी नहर से पानी नहीं मिला है. इस मामले में विभाग के जेई सुभाष कुमार ने बताया कि नासरिगंज पथ में राजपुर नहर पुल के समीप पूर्वी छोर का तटबंध टूटा हुआ था. इसकी मरम्मती के लिए पानी को रोका गया है.

उन्होंने कहा कि क्षेत्र अंतर्गत हबबूपुर, दयालगंज, पकड़ी, राजपुर, छपरा समेत कई गांवों के पशुपालकों द्वारा पशुओं को नहर में ले जाने से कमजोर हो तटबंध जगह-जगह टूट जा रहा है. इसको लेकर विभाग पशुपालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायेगा.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें