Bihar News: रोहतास में महिला की पीट-पीटकर हत्या, नाली में पानी बहाने को लेकर हुआ था विवाद

Bihar News: रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में नाली और गली के विवाद में विपक्षियों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बिगहा निवासी कमलेश सिंह की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है.

By Abhinandan Pandey | January 2, 2025 2:08 PM
an image

Bihar News: बिहार के रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र में नाली और गली के विवाद में विपक्षियों ने एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के बिगहा निवासी कमलेश सिंह की 45 वर्षीय पत्नी आशा देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलने पर अकोढ़ी गोला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला की शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस घटना के बाद दोनों पक्षों में काफी आक्रोश है. जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विवाद को लेकर थाना में दोनों पक्षों ने कई बार गुहार लगाया. लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की. जिस कारण से दोनों पक्षों में खूब लाठी, डंडे और रॉड चले जिसमें महिला की मौत हो गई. मृतका के पति कमलेश सिंह ने बताया कि उसके गोतिया के लोगों ने ही लाठी, डंडा और रॉड से पीट-पीटकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी.

Also Read: जमीन सर्वे के बीच आरा में मिला महिला अमीन का शव, न्यू ईयर की सुबह पिता से की थी बात

बाइक और साइकिल के टक्कर में दो की मौत

रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र के मधुकुपिया में बाइक तथा साइकिल के टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान पंडुका निवासी 18 वर्षीय विलास पासवान तथा साइकिल सवार 55 वर्षीय मधुकुपिया निवासी सुरेश साह के रूप में की गई है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहतास जिले के चुटिया थाना अंतर्गत मधुकुपिया के पास बाइक तथा साइकिल में टक्कर होने से दोनों की मौत हो गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version