तेजस्वी यादव के घर छापेमारी पर भड़की रोहिणी आचार्य, बोली- कुछ तो शर्म करो, घर में एक गर्भवती बहु है
लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी को लेकर रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को काफी कोसा है. उन्होंने लिखा कि कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था फिर क्या हुआ कंश का याद तो होगा ही ? तुमलोगों का भी वक्त नजदीक है
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिजनों के यहां सरकारी जांच एजेंसियों की कार्रवाई से आहत सिंगापुर में रह रही रोहिणी आचार्य ने केंद्र सरकार को काफी कोसा है. साथ ही उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर संवेदनशील और भावुकता पूर्ण बातें भी लिखी हैं.
रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट
शुक्रवार को रोहिणी आचार्य ने ट्विटर पर लिखा है कि कुछ तो शर्म करो. घर में एक गर्भवती बहु है. बहनों के छोटे – छोटे बच्चे हैं. उन्हें टार्चर करने का पाप तो तुम लोगों को लगेगा ही. यह अन्याय हम याद रखेंगे. बहन के छोटे – छोटे बच्चों ने क्या गुनाह किया है ? गर्भवती भाभी ने क्या गुनाह किया है ? क्यों सबको टार्चर किया जा रहा है ? आज सुबह से सबको टार्चर किया जा रहा है, समय बलवान होता है. पंद्रह साल पुराना बंद केस को खोलकर दंगाई, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो ?
तुमलोग और कितना गिरोगे। समय बलवान होता है। पंद्रह साल पुराना बंद केस को खोलकर दंगाई, बेटी जलाओ पार्टी, भगोड़े, तड़ीपार लोग क्या साबित करना चाहते हो ?
कुछ तो शर्म करो। घर में एक गर्भवती बहु है। बहनों के छोटे – छोटे बच्चे हैं। उन्हें टॉर्चर करने का पाप तो तुमलोगों को लगेगा ही ।
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March 10, 2023
लालू का परिवार डरना नहीं , लड़ना जानता है
रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि लालू और लालू का परिवार डरना नहीं , लड़ना जानता है. लालू-राबड़ी परिवार झ़ुकेगा नहीं. तुम लोगों के इस अन्याय का जवाब वक्त आने पर मिलेगा. अब यह सब बर्दाश्त से बाहर है. उन्होंने लिखा कि कंस ने भी गर्भवती माता का अपमान किया था फिर क्या हुआ कंश का याद तो होगा ही ? तुमलोगों का भी वक्त नजदीक है
Also Read: तमिलनाडु से जांच कर बिहार लौटी उच्चस्तरीय टीम ने किया बड़ा खुलासा, मुख्यमंत्री को सौंपी जांच रिपोर्ट
महागठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबरा गयी है: भोला यादव
राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और मीसा भारती पर विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी के बारे में कहा कि महागठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबरा गयी है. इसलिए ऐसी कार्रवाई हो रही है. इससे महागठबंधन डरने वाला नहीं है. 2024 का लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन की एकता जरूरी है. वहीं राजद नेता व पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह की बयानबाजी के बारे में भोला यादव ने कहा कि उन पर बहुत जल्द पार्टी के नेता निर्णय लेंगे. तेजस्वी प्रसाद यादव ने पहले इस संबंध में अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. गलत करने वालों पर पार्टी कार्रवाई करेगी.