21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा गोलीकांड में हुई रोहिणी आचार्य की एंट्री, बोली- डबल इंजन की सरकार में कॉम्प्रोमाइज होता है

Mokama shootout: सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्या ने पोस्ट कर बिहार सरकार के खिलाफ काफी तीखा हमला बोला है.

मोकामा: बिहार के मोकामा में बुधवार को गैंगस्टर सोनू-मोनू और पूर्व विधायक अनंत सिंह की गोलीबारी पर अब राजनीति तेज होती जा रही है. विपक्ष जहां इसे कानून व्यवस्था का फेलियर बता रहा है. वहीं, सत्ता पक्ष ने कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. इसी बीच इस पूरे मुद्दे पर लालू यादव की बेटी और सारण लोकसभा से प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य की एंट्री हो गई है. सोशल मीडिया एक्स पर रोहिणी आचार्या ने पोस्ट कर कहा कि डबल इंजन की सरकार में करप्शन और क्राइम पर सिर्फ कॉम्प्रोमाइज ही होता है.

डबल इंजन की सरकार में कॉम्प्रोमाइज होता है: रोहिणी आचार्य

सोशल मीडिया पर किए पोस्ट पर रोहिणी आचार्य ने बिहार सरकार के खिलाफ काफी तीखा हमला किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि डबल इंजन वाली सरकार का शासनकाल भ्रष्टाचार का स्वर्णिम काल है, सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचारियों के द्वारा बोरों में ठूँस-ठूँस कर रखी गयी काली कमाई ‘ भ्रष्टाचार मुक्त शासन ‘ के दावे पर तमाचा है .. जब एक जिला स्तर के अधिकारी के काले कारनामों का आलम ऐसा है , तो बड़े अधिकारियों व् सत्ता में काबिज उनके आकाओं के कारनामे कैसे होंगे !!

बिहार की काजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधिकारी न जाने किसके इशारे पर लाचार बैठे हैं

भ्रष्टाचार के बोरे कोई एक दिन या एक महीने या एक साल में तो भरे नहीं होंगे , ऐसे में आपके उन दावों का क्या जिनमें आप बार – बार कहते नजर आए हैं कि आपके शासन में क्राईम और करप्शन से कॉम्प्रोमाईज नहीं होता ? सच तो ये है कि सिर्फ कॉम्प्रोमाईज ही होता है और आपकी सरकार के संरक्षण और सहमति से होता है .. क्राईम से कॉम्प्रोमाईज की बानगी तो अभी बिल्कुल ताज़ी ही है , गोलीकांड में नामजद आपके चहेते बाहुबली की गिरफ्तारी के लिए आपके मातहत पुलिस अधिकारी न जाने किसके इशारे पर हाथ पर हाथ धरे लाचार बैठे हैं ?

इसे भी पढ़ें: मोकामा गोलीकांड पर भड़के DGP विनय कुमार, बोले- अपराधियों के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें