पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को भावुक ट्वीट किया है. पिता को किडनी देने को तैयार रोहिणी ने ट्विटर पर कहा है कि हम किडनी खरीदने और बेचने वाले लोग नहीं हैं. हम पिता के लिए सबकुछ समर्पित करने वाले लोग हैं.
बता दें कि सोशल मीडिया पर किसी ने किडनी खरीदकर लालू यादव को ट्रासप्लांट कराने को लेकर बयानबाजी की थी. इसी को लेकर रोहिणी ने सधे अंदाज में जवाब दिया. रोहिणी ने ट्वीट कर आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि ‘किसी के त्याग का उपहास उड़ाना, यह इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है. किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है. वाहियात बात फैलाने से बाज आइए.’
इधर, सिंगापुर पहुंचे राजद प्रमुख लालू प्रसाद तीन दिसंबर को वहां के अस्पताल में भर्ती होंगे. इस बीच उनका हेल्थ चेकअप होगा. सामान्य रिपोर्ट आने पर तीन दिसंबर के बाद उनका आपरेशन होगा और किडनी ट्रांसप्लांट होगा. जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को लालू यादव का ऑपरेशन किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं है.
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या उन्हें अपना किडनी देंगी. रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है. उनका और पिता लालू प्रसाद का ब्लड ग्रुप भी मैच किया है. आपरेशन के समय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भी माैजूद रहने की संभावना है.