20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी बोलीं- ‘हम किडनी खरीदने-बेचने वाले नहीं, पिता के लिए सब कुछ है समर्पित’

Lalu Yadav: लालू प्रसाद की दूसरी बेटी रोहिणी ने ट्वीट कर आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा है कि हम किडनी खरीदने और बेचने वाले लोग नहीं हैं. हम पिता के लिए सबकुछ समर्पित करने वाले लोग हैं.

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने मंगलवार को भावुक ट्वीट किया है. पिता को किडनी देने को तैयार रोहिणी ने ट्विटर पर कहा है कि हम किडनी खरीदने और बेचने वाले लोग नहीं हैं. हम पिता के लिए सबकुछ समर्पित करने वाले लोग हैं.

किडनी खरीदने के अफवाह पर भड़की रोहिणी

बता दें कि सोशल मीडिया पर किसी ने किडनी खरीदकर लालू यादव को ट्रासप्लांट कराने को लेकर बयानबाजी की थी. इसी को लेकर रोहिणी ने सधे अंदाज में जवाब दिया. रोहिणी ने ट्वीट कर आलोचकों को जवाब देते हुए कहा है कि ‘किसी के त्याग का उपहास उड़ाना, यह इंसान का काम नहीं बल्कि मानवता के भूखे भेड़ियों का काम है. किसी भी अनर्गल अफवाह पर न जाएं. यह पिता के प्रति समर्पण है. वाहियात बात फैलाने से बाज आइए.’

Undefined
बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी बोलीं- 'हम किडनी खरीदने-बेचने वाले नहीं, पिता के लिए सब कुछ है समर्पित' 2
तीन दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होंगे लालू

इधर, सिंगापुर पहुंचे राजद प्रमुख लालू प्रसाद तीन दिसंबर को वहां के अस्पताल में भर्ती होंगे. इस बीच उनका हेल्थ चेकअप होगा. सामान्य रिपोर्ट आने पर तीन दिसंबर के बाद उनका आपरेशन होगा और किडनी ट्रांसप्लांट होगा. जानकारी के मुताबिक 5 दिसंबर को लालू यादव का ऑपरेशन किया जा सकता है. हालांकि इसको लेकर अभी किसी तरह की स्पष्ट जानकारी नहीं है.

सिंगापुर में रहती है रोहिणी

बता दें कि लालू प्रसाद यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्या उन्हें अपना किडनी देंगी. रोहिणी सिंगापुर में ही रहती है. उनका और पिता लालू प्रसाद का ब्लड ग्रुप भी मैच किया है. आपरेशन के समय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भी माैजूद रहने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें