बिहार के रोहतास में नगर थाना क्षेत्र के बारह पत्थर मुहल्ला में 30 वर्षीय विवाहित को जला कर ससुराल वालों ने मार डाला. जब विवाहिता किचेन में गयी और माचिस जलाते ही आग की चपेट में आ गयी. मृतका के परिजन अनुमंडल अस्पताल में उसे इलाज के लिए लाया, जहां डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया. सासाराम जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृतका औरंगाबाद जिला अंतर्गत दाउनगर थाना के कनाथ निवासी कांति देवी बतायी जाती हैं, जिनकी शादी वर्ष 2017 में बारह पत्थर निवासी वार्ड 35 के गोरख सेठ सोनी के पुत्र टुना कुमार सोनी से हुई थी. मृतक को कोई बच्चा नहीं था. बताया जा रहा है कि बच्चा नहीं होने के कारण उसके परिवार वाले पहले भी मृतक को परेशान करते थे.
मृतका के भाई अनिल कुमार ने ससुर, पति, गोतनी सहित चार लोगो पर प्रताड़ित करने व जला कर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया. मृतका के भाई अनिल कुमार ने बताया कि मेरी बहन को आये दिन ससुराल वाले मारते पीटते थे. बुधवार की सुबह जब किचेन में गयी तो बाहर से दरवाजा बंद कर दिया गया. देखते ही देखते किचेन से धुंआ निकलने लगा. किचेन में मेरी बहन झुलस गयी जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है. हालांकि, घटना के बाद परिवार के अन्य लोग घर छोड़कर भाग गए हैं.
Also Read: बिहार: पटना में ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्कशॉप में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर पाया गया काबू
अनुमंडल अस्पताल में शव को देखते ही मृतका की बहन बेबी व भौजाई बेहोश हो जा रही थी. परिजन चेहरे पर पानी का छीटा मार कर किसी तरह उन्हें होश में लाते. होश में आते ही वह रोने लगती. मृतका के बडे भाई गोरख व अन्य परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. पुलिस इस मामले में अग्रेतर करवाई में जुट गयी है.