23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भाजपा नेताओं का भी तीन राज्यों की जीत में रहा अहम रोल, चुनाव की घोषणा से पहले ही लग गयी थी ड्यूटी

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभाव चुनावों में चार राज्यों के परिणाम सामने आ गये. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की. इस जीत में बिहार के भी कुछ नेताओं की बड़ी भूमिका है. भाजपा की जीत में इनका क्या रोल रहा. जानिए..

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भाजपा की हुई जबरदस्त जीत में बिहार के भाजपा नेताओं का अहम रोल रहा. संगठन के नाते बिहार के कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों ने कई चरणों में इन राज्यों में कैंपेनिंग की. उन्होंने न सिर्फ पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभाएं की, बल्कि सामाजिक प्रभाव वाले इलाकों में जाकर वोट भी मांगे.

चुनाव की घोषणा से पहले ही लग गयी थी ड्यूटी

हिंदी पट्टी के इन राज्यों में बिहार भाजपा के पदाधिकारी व नेताओं की ड्यूटी चुनाव की घोषणा के दो-ढ़ाई महीने पहले ही लगा दी गयी थी. उनको अलग-अलग प्रमंडल, जिला एवं विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के पक्ष में कैंपेनिंग की जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्होंने क्षेत्र में सर्वे कर पार्टी व संभावित उम्मीदवारों की मजबूती व कमजोरियों से नेतृत्व को अवगत कराया. प्रत्याशियों के चयन में भी उनका फीडबैक अहम रहा.

Also Read: नीतीश कुमार को I-N-D-I-A गठबंधन का बॉस बनाने की मांग, 3 राज्यों में कांग्रेस पिछड़ी तो जदयू ने छेड़ा राग..
सह प्रभारी के नाते नितिन नवीन ने छत्तीसगढ़ में किया कैंप

बिहार के पूर्व मंत्री नितिन नवीन छत्तीसगढ़ में भाजपा के सह प्रभारी भी हैं. इस नाते उनका लगातार दौरा होता रहा. पूर्व मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजनंदगांव लोकसभा क्षेत्र के दो जिलों कवर्धा और खैरागढ़ में आने वाले तीन विधानसभा क्षेत्रों में संयोजन की जिम्मेदारी उठायी. इनके साथ ही बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल, पूर्व कोषाध्यक्ष सह विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल, पूर्व मंत्री सह विधायक जिवेश कुमार, संजय सरावगी, विजय खेमका, पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, विधान पार्षद संतोषसिंह सहित कई नेताओं ने संभाग एवं जिला प्रभारी के तौर पर अपनी सेवाएं दी. मध्य प्रदेश में विधान पार्षद डॉ नवल किशोर यादव और डॉ राजेंद्र गुप्ता सहित अन्य नेताओं की ड्यूटी लगी थी. भ्रमण के दौरान इन नेताओं ने आम जनता से संवाद किया.

सम्राट चौधरी ने जीत को लेकर कहा..

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की जीत है. इन तीन राज्यों के बाद अब बिहार की बारी है. आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की प्रचंड जीत तय है. विधानमंडल के नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा व हरि सहनी ने भी तीन राज्यों की शानदार जीत पर वहां की जनता के प्रति आभार जताया और कहा कि इस जीत से यह स्पष्ट हो गया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की जीत तय है. पीएम मोदी पर देश की जनता का अटूट विश्वास है. इसके पूर्व बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में हजारों कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. पार्टी कार्यालय में जुटे सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा और पटाखे चला तथा मिठाइयां बांट कर खुशी मनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें