21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी टूरिज्म पॉलिसी जल्द, बोले तेजस्वी यादव- ऐसी हो ब्रांडिंग कि पर्यटन के अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमके बिहार

तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब पर्यटन की जिम्मेवारी दी, तो हम पूरी तरह दिलचस्पी लेकर काम कर रहे हैं. विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह भी लगातार मेहनत कर रहे हैं. हम अपनी टूरिज्म पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. हम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को भी यहां बुला रहे हैं.

पटना. उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार की इस तरह से ब्रांडिंग की जा रही है जिससे देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वहीं, बिहार पर्यटन के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फलक पर चमकेगा. चर्चित पर्यटक स्थलों के साथ-साथ ऐसे स्थलों को भी प्रमोट करने की जरूरत है, जिसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं हैं. पर्यटकों के लिये पर्यटकीय सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है.बिहार में वॉटर स्पोर्टस की शुरुआत हो चुकी है,लेकिन इसके बारे में कम ही लोगों को जानकारी है.

हमारे पास दिखाने को बहुत कुछ है

उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने पिछले कई माह से काफी इनोवेटिव आइडिया के साथ योजनाओं की शुरूआत की है. हम यह जानते हैं कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि रही है. हिंदू धर्म, बौद्ध धर्म, जैन धर्म हो या सिख धर्म सभी धर्मों के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल इसी राज्य में है. हमारे पास विरासत और ऐतिहासिक स्थलों की कमी नहीं है. इसकी ज्यादा से ज्यादा ब्रांडिंग हो, यही पर्यटन विभाग का लक्ष्य है.

पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ा है

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आएं और यहां घूमें, इसको ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के साथ ऐसी जगहें, जहां के बारे में कम जानकारी है, उनको भी प्रमोट किया जा रहा है. पर्यटन विभाग ने वाटर स्पोर्ट्स एक्टीविटीज को बढ़ावा देने के लिए ओढ़नी डैम, बांका और अमवामन, बेतिया में इसकी शुरूआत की है. वहां पर्यटकों का आवागमन भी बढ़ा है. अभी हम एडवेंचर टूरिज्म की भी शुरूआत करने वाले हैं. इसके पहले राज्य के सभी गाइडों की ट्रेनिंग का काम पूरा किया गया है.

लोगों के बीच रील देखने का क्रेज बढ़ा

उन्होंने कहा कि ब्रांडिंग के लिये ब्लॉगलर,सोशल इंफ्यूंशर और यूट्बर्स आदि से मदद ली जा रही है. आज कल लोगों के बीच रील देखने का क्रेज बढ़ा है इसलिए पर्यटन पर रील बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे सुविधा बढ़ाने के लिए सत्कार नीति के तहत वे रोड साइड होटल खोलने के लिए प्रोत्साहन राशि दी जा रही है.

विजेताओं को किया पुरस्कृत

मौके पर उन्होंने पयर्टन विभाग द्वारा आयोजित फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया. इस प्रतियोगिता में बिहार राज्य से 2120 तथा अन्य 22 राज्यों से 307 प्रतिभागी सम्मिलित हुए थे। इनमें राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 03 विजेताओं तथा बिहार राज्य से जिलावार एक-एक विजेताओं के साथ 10 अन्य को सांत्वना पुरस्कार आज दिया गया. इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पश्चिम बंगाल के सैकत कुमारभ बरुई और दूसरे स्थान पर निर्भय कुमार दत्ता रहे, जबकि तीसरे स्थान पर रही बिहारशरीफ की शिवानी सिंह रही.

पर्यटन शो ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर की घोषणा

उपमुख्यमंत्री ने पटना में आगामी 7-8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले सबसे बड़े पर्यटन शो ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर की घोषणा की और इसका ब्रॉशर भी लोकार्पित किया. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह राज्य में टूरिज्म का सबसे मेगा शो होगा जिसमें देश भर से पर्यटन से जुड़े दिग्गज शिरकत करेंगे. इससे पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रोजगार का सृजन होगा और राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के पर्यटन स्थलों की बड़े पैमाने पर ब्रांडिंग होगी. उपमुख्यमंत्री ने पर्यटन विभाग द्वारा आकाशीय रज्जू पथ, राजगीर एवं आकाशीय रज्जू पथ, मंदार और अमवामन झील, बेतिया में “e Ticketing” टिकट की व्यवस्था शुरू करते हुए कहा कि इसमें आप घर बैठे Mobile App के माध्यम से online Ticket प्राप्त कर सकते हैं.

इ-टिकट व्यवस्था से जुड़ेंगे कई पर्यटन स्थल

पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि आकाशीय रज्जू पथ(रोपवे) राजगीर की टिकट अब आनलाइन उपलब्ध हो गया है. उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था से लोग समय की बचत कर सकते हैं. टिकट लेने हेतु अब लम्बी कतार में खड़ा नहीं होना होगा. यह व्यवस्था Cashless है जिससे Cash संबंधित असुविधा नहीं होगी. यह सुविधा पर्यटन निगम की Website:- bstdc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मंदार और अमवांमन झील, बेतिया में इ-टिकटिंग व्यवस्था शुरू जायेगी. इसमें आप घर बैठे मोबाइल एप्स के माध्यम से टिकट प्राप्त किये जा सकते हैं.

नयी पर्यटन नीति जल्द

अभय कुमार सिंह ने पर्यटन विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हमलोग अपने राज्य के पर्यटन स्थलों पर गर्वबोध कर सकें, इसको ध्यान में रखते हुए नीतियां और कार्यक्रम बनाकर उसका क्रियान्वयन किया जा रहा है. सबसे पहले आधारभूत संरचनाओं को बेहतर बनाया जा रहा है, एक्सपीरियंस टूरिज़्म को बढ़ावा देते हुए ब्रांडिंग की जा रही है और इको के साथ एडवेंचर टूरिज्म का विकास किया जा रहा है. हम जल्द ही नई पर्यटन नीति को लेकर काम कर रहे हैं, ताकि नए उद्यमी पर्यटन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा निवेश कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें