गरीब रथ समते कई ट्रेनों का रूट बदला, अब नहीं जाएंगी बरौनी, जानिए रेलवे ने क्यों लिया ऐसा फैसला

Indian Railway : 30 सितंबर एवं 01 तथा 05 अक्टूबर को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी.

By Prashant Tiwari | September 27, 2024 7:55 PM

भारतीय रेलवे यात्रियों के आरामदायक सफर के लिए खुद को लगातार अपडेट कर रहा है. इस वजह से लोगों को कभी-कभी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी कड़ी में अम्बाला मंडल के राजपुरा स्टेशन को डीएफसीसीएल से लिंकेज करने हेतु एनआई कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इस संबंध हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि 29 सितंबर एवं 02 तथा 06 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली कई गाड़ियों का रूट बदला गया है.

अमृतसर से जयनगर आने वाली गाड़ी का रुट बदला

04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते, 30 सितंबर एवं 01 तथा 05 अक्टूबर को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते चलेगी. जबकि 30 सितंबर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते एवं 30 सितंबर, 2024 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पानीपत-जींद- जखाल-धूरी-चंडीगढ़ के रास्ते चलेगी.

जयनगर से खुलने वाली ट्रेनों का भी रूट बदला

वहीं 01 अक्टूबर, 2024 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरूय जमुना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते. 01 एवं 05 अक्टूबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दूर्गियाना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते एवं 28 सितंबर एवं 06 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते जायेगी.

इन ट्रेनों का भी रूट बदला

06 अक्टूबर को जलंधर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते चलाई जायेगी. वहीं 30 सितंबर को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगाी. 06 अक्टूबर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगाी. 06 अक्टूर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Land Survey : भूमि सर्वे के लिए शिविर कार्यालय में जमा कराएं दावा प्रपत्र

Next Article

Exit mobile version