10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली पर बिहार के इस महल में हुआ शाही आयोजन, 60 देशों से पहुंचे विदेशी मेहमान

बिहार में भी इस बार होली के मौके पर राजस्थान जैसी भव्यतापूर्ण शाही आयोजन देखने को मिला. नालंदा जिले के अमावां किले के अंदर मुख्य महल के आंगन में हुए इस आयोजन में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे थे. यहां होली मनाने 60 देश से आये विदेशी मेहमानों के साथ कुछ पुराने जमींदारों के परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे.

नालंदा. बिहार में भी इस बार होली के मौके पर राजस्थान जैसी भव्यतापूर्ण शाही आयोजन देखने को मिला. नालंदा जिले के अमावां किले के अंदर मुख्य महल के आंगन में हुए इस आयोजन में देश-विदेश से मेहमान पहुंचे थे. यहां होली मनाने 60 देश से आये विदेशी मेहमानों के साथ कुछ पुराने जमींदारों के परिवार के सदस्य भी पहुंचे थे. मंगलवार से ही यहां होली समारोह शुरू हो चुका है. विदेशी मेहमान होली के गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं. बिहार आकर सभी खुश हैं. अमावां के महल को देखकर मंत्रमुग्ध हैं. करीब सौ बर्ष पहले बने इस महल की कलाकृतियों ने विदेशी मेहमानों का मनमोह लिया है. किले की नक्कासी देख लोग भाव-विभोर हो गये हैं.

ब्रिटेन में बहन की बहुत बड़ी कंपनी है

अमावां के राजा हरिहर नारायण प्रसाद सिंह के पौत्र, प्रपौत्र व पौत्रवधू ने होली मनाने आये विदेशी मेहमानों को फूलों की माला व गमछा देकर सम्मानित किया. राजकुमार हर्षेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ब्रिटेन में उनकी बहन की बहुत बड़ी कंपनी है. अधिकतर विदेशी मेहमान उनकी बहन के माध्यम से ही बिहार आये हैं. उन्होंने कहा कि सभी मेहमान बनारस घूमने आये थे. इसके बाद बोधगया आये. इसी बीच, हमलोगों के आग्रह पर सभी विदेशी मेहमान अमावां आये हैं. इन लोगों के आने से महल और होली की रौनक बढ़ गयी है.

विदेशी मेहमान महादेव की भक्ति में लीन हो गए

राजकुमार हर्षेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकतर विदेशी मेहमानों को हिन्दू धर्म से गहरा नाता हो गया है. नालंदा के अमावां राज की धरती पर आये विदेशी मेहमान महादेव और भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन हो गये हैं. भक्ति गीतों पर जमकर झूमने लगे हैं. मंगलवार की सुबह विदेशी मेहमानों ने फूलों की होली खेली. इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर अभिवादन किया. यहां के लजीज पुआ-पकवान ने उनका मन मोह लिया. बिहार के व्यंजनों का भी विदेशी मेहमानों ने स्वाद चखा.

Undefined
होली पर बिहार के इस महल में हुआ शाही आयोजन, 60 देशों से पहुंचे विदेशी मेहमान 2
बीपी मंडल के पौत्र ने किया ट्वीट

अमावां टिकारी राज परिवार अस्थावां (नालंदा) के पैतृक महल में हुए इस खास आयोजन में मुरहो के जमींदार पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल के पुत्र निखिल मंडल भी खास तौर पर निमंत्रित थे. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- अमावां टिकारी राज परिवार अस्थावां (नालंदा) के पैतृक क़िला में विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी के साथ समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और खान-पान के आनंद के साथ फूलों की होली का आनंद लिया. बेटा कबीर के लिए तो सब कुछ नया था. बधाई मित्र हर्षेन्द्र, 52 कोठरी 53 द्वार वाले इस विरासत को यूँ ही बरक़रार रखना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें