19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवन पर लिखी किताब का हुआ लोकार्पण, दिव्यांगों पर खर्च होगी रॉयल्टी

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मित्र उदयकांत द्वारा नीतीश कुमार के जीवन पर लिखित पुस्तक 'नीतीश कुमार अंतरंग दोस्तों की नजर से' की रॉयल्टी दिव्यांगों पर खर्च करने की घोषणा की गयी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी पर लिखी किताब नीतीश कुमार अंतरंग दोस्तों की नजर से का सोमवार को ज्ञान भवन में पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने लोकार्पण किया. नीतीश कुमार के मित्र उदयकांत की ओर से लिखित इस पुस्तक की रॉयल्टी दिव्यांगों पर खर्च करने की घोषणा की गयी. इस दौरान दिव्यांगों की सहायता के लिए कई लोगों ने दस हजार रुपये देकर किताब खरीदी.

गांव का मुन्ना कैसे मंत्री बना, यह किताब उसकी कहानी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य सुभाषिनी अली ने कहा कि गांव का मुन्ना कैसे मंत्री बना, यह किताब उसकी कहानी है. राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि जीवनी अगर दोस्त लिखे तो वह जीवंत हो जाती है. कहा कि लालू व नीतीश की कोई भले कितनी भी आलोचना कर ले, पर उनको इग्नोर नहीं कर सकता है.

समय प्रबंधन खास बात : विजय कुमार चौधरी

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व की सबसे खास बात उनका समय प्रबंधन है. मुख्यमंत्री के परामर्शी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व की सबसे खास बात यही है कि वे बोलने से ज्यादा काम करने में विश्वास करते हैं. किताब के लेखक उदयकांत ने कहा कि नीतीश कुमार उम्र के जिस पड़ाव पर हैं, उसी उम्र में जेपी ने देश को जगाया और एक तब्दीली लायी. मैं उम्मीद करता हूं कि नीतीश भी उसी तरह देश को जगाकर एक तब्दीली लाएंगे.

Also Read: नीतीश के जीवन पर आधारित किताब के विमोचन पर बोले लालू- बिहार को हिलने-डुलने नहीं देंगे, BJP का होगा सफाया
किताब में नीतीश कुमार की संघर्ष भरी दास्तान

राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा कि इस जीवनी में उनके एक सामान्य कस्बे में रहने वाले व्यक्ति से लेकर वर्तमान मुकाम तक पहुंचने की संघर्ष भरी दास्तान है. कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी आदि मंचासीन थे. संचालन जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक नरेन्द्र पाठक ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें