15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिषद की एक सीट के लिए जदयू से रोजीना नाजिश बनी उम्मीदवार, किया नामांकन

जदयू ने विधान परिषद के उपचुनाव के लिए रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया है. वे बुधवार को नामांकन की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उनके उम्मीदवार बनने की घोषणा की थी.

पटना. जदयू ने विधान परिषद के उपचुनाव के लिए रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया है. वे बुधवार को नामांकन की. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने उनके उम्मीदवार बनने की घोषणा की थी. नामांकन के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई आला नेता मौजूद थे.

इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि आज हमारे राजनीतिक सहयोगी रहे स्वर्गीय तनवीर अख्तर जी की पत्नी श्रीमती रोजीना नाजिश ने एमएलसी पद के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

रोजीना नाजिश विधान परिषद की पूर्व सदस्य तनवीर अख्तर की पत्नी हैं और तनवीर अख्तर का पटना के आइजीआइएमएस में इलाज के दौरान आठ मई 2021 को निधन हो गया था. वे जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी भी थे.

वे विधानसभा कोटे से 2016 में एमएलसी बने थे और उनका कार्यकाल जुलाई 2022 तक था. इस खाली सीट पर चुनाव के लिए 15 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

बिहार विधान परिषद की रिक्त एक सीट पर चार अक्तूबर को होने वाले उप चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन होगा. इसके लिए सिर्फ एक उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र का फार्म लिया गया है. नामांकन की अंतिम तिथि बुधवार निर्धारित की गयी है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें