Bihar News: पटना में ‘रोजी’ ने खोजी जमीन के अंदर दबी शराब, जानें कौन है रोजी ?

पटना पुलिस ने कंकड़बाग थाने की पानी टंकी झोपड़पट्टी के समीप जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गयी पांच लीटर देसी शराब को रोजी ने खोज निकाला. रोजी डॉग स्क्वायड की एक सदस्य है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 4:01 AM

पटना: कंकड़बाग थाने की पानी टंकी झोपड़पट्टी के समीप जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गयी पांच लीटर देसी शराब को रोजी ने खोज निकाला. रोजी डॉग स्क्वायड की एक सदस्य है और हाल में ही हैदराबाद से शराब की खोज करने की ट्रेनिंग लेकर पटना आयी है.

डॉग स्क्वायड रोजी की मदद से चलाया जा रहा अभियान

कंकड़बाग थाना इलाके में डॉग स्क्वायड रोजी की मदद से ही जांच अभियान चलाया गया और जमीन के अंदर गाड़ कर रखी गयी शराब को बरामद कर लिया गया. इस मामले में पुलिस ने शराब तस्कर हीरा मलिक को गिरफ्तार किया है. वह जमीन के अंदर शराब को गाड़ कर रखता था और ग्राहक के आने के बाद उसे निकाल कर सौंप देता था.

पहले भी हो चुका है गिरफ्तार 

यह पहले भी शराब बेचने के मामले में जेल जा चुका है. इसने पुलिस को जानकारी दी है कि यह शराब को खगौल के गोविंदपुर से एक महिला से लेकर आता था और पानी टंकी के आसपास ही बेचता था. इसने पुलिस को यह भी बताया कि उसे शराब पीने की आदत है और बाद में धंधा भी शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version