बिहार: गया जंक्शन पर 1.15 लाख के डोडा के साथ राजस्थान के दो युवक गिरफ्तार

गया आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित हावड़ा छोर स्थित फुट ओवरब्रिज के पास डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ वास थाना क्षेत्र के बाघोर गांव के अभय सिंह व देव मेहरा

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2023 4:53 AM

बिहार: गया आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित हावड़ा छोर स्थित फुट ओवरब्रिज के पास डोडा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों की पहचान राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़ वास थाना क्षेत्र के बाघोर गांव के अभय सिंह व देव मेहरा के रूप में की गयी है. दोनों एक ही गांव के रहनेवाले हैं. इस संबंध में डीडीयू मंडल के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ सीनियर कमांडेंट) जेथीन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों को सुरक्षित पास कराने को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया.

पुलिस को देख भागने लगे युवक 

अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश व उनकी टीम कर रही थी. इसी दौरान एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित हावड़ा छोर के ब्रिज के रैंप के नीचे दो लोगों को दो बड़े बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. पुलिस ने त्वरित करते हुए दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस को देखने के बाद दोनों युवक भागने लगे. हलांकि, पुलिस ने खदेड़ कर दोनों युवकों को पकड़ा. बैग को चेक किया गया, तो उसमें नशीला पदार्थ (डोडा) 19.2 किलोग्राम बरामद किया गया. इसकी कीमत एक लाख 15 हजार 200 रुपये आंकी गयी है. पुलिस ने दोनों युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: बिहार: बढ़ती गर्मी से बढ़ा डायरिया व पीलिया का खतरा, दो दिन में 310 भर्ती, बचाव के लिए इन बातों का रखें ख्याल
जयपुर पहुंचाने का लिया था टेंडर, एडवांस में मिले थे पैसे

गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस ने समक्ष अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि 19.2 किलोग्राम डोडा जयपुर पहुंचाने का टेंडर लिया था. पहुंचाने के एडवांस में कुछ पैसे भी मिले थे. दोनों युवकों ने बताया कि 19.2 किलोग्राम डोडा इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार से बस के माध्यम से गया रेलवे स्टेशन लाये. गया रेलवे स्टेशन गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस जो हावड़ा से चलकर जोधपुर को जाती है, उसके लिए जयपुर लेकर जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहा था. इसी दौरान गिरफ्तारी हो गयी. दोनों युवकों के खिलाफ जीआरपी गया द्वारा कांड संख्या 119/ 2023 के धारा 08/ 20/22 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया. बरामद नशीला पदार्थ डोडा के बारे में हर बिंदु पर जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version