पटना में RPF का जवान निकला ‘सड़क छाप लुटेरा’, चाकू सटाकर इंजीनियर से लूटपाट करने की कोशिश की
पटना में आरपीएफ जवान ने इंजीनियर को चाकू सटाकर लूटपाट करने की कोशिश की. मामले की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के वरीय अधिकारियों ने आरोपी जवान को निलंबित कर दिया है.
पटना (खगौल): शनिवार सुबह थाना क्षेत्र नेउरा रोड स्थित ससरउवा पुल के समीप आरपीएफ जवान ने अभियंता से चाकू के बल पर लूटपाट करने किया प्रयास. इस संबंध में आदर्श कॉलोनी निवासी अभियंता सूचित कुमार ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दी है.
पथ निर्माण विभाग में कार्यरत है पीड़ित इंजीनियर
पीड़ित ने बताया कि पथ निर्माण विभाग पूर्णिया में पदस्थापित हूं. सुबह दानापुर स्टेशन से उतर कर घर जा रहा था. रास्ते में ससरउआ पुल के समीप एक आदमी मेरे ऊपर चाकू भिड़ा कर डराया धमकाया और मेरा बैग व मोबाइल छीनने का प्रयास किया. मैं किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा. पता किया तो आरपीएफ का जवान धनंजय कुमार सिंह है. जो दानापुर में कार्यरत है.
आरोपी जवान को किया गया निलंबित
वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सीनियर अधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए उक्त जवान को निलंबित किया गया. इस संबंध में थानाध्य्क्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.