Loading election data...

बिहार: ‘सर पत्नी आत्महत्या कर रही है.. बचा लिजिए..’, भागलपुर में पति से तंग RPF सिपाही ने कर ली खुदकुशी

Bihar News: भागलपुर में तैनात महिला कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली. अपने पति से तंग आकर महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली. वह झारखंड के मधुपुर की रहने वाली थी .पति द्वारा फोन से सूचना दी गयी कि उसकी पत्नी आत्महत्या करने जा रही है. जानिए पूरा मामला..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2023 7:59 AM

Bihar News: भागलपुर में तैनात महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी (23) ने रेलवे क्वार्टर में फंदे से लटकर जान दे दी है. वह झारखंड के मधुपुर की रहने वाली थी और शादी पिछले साल ही हुई थी. हालांकि, आरपीएफ को जब उनके पति द्वारा फोन से सूचना मिली तो वह नीतू को बचाने के लिए क्वार्टर पहुंचे लेकिन, तबतक देरी हो चुकी थी. आरपीएफ जवानों को शव फंदे से लटका मिला. बावजूद, इसके आनन-फानन में महिला कांस्टेबल को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, मायागंज ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

आत्महत्या करने की मिली सूचना

आरपीएफ के एसआइ एसके सिंह ने बरारी पुलिस को लिखित देकर आगे की कार्रवाई पूरी करने का अनुरोध किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार ने बताया कि महिला कांस्टेबल भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात थी और वह कार्य के प्रति हमेशा एक्टिव रहती थी. उनके पति से फोन पर सूचना मिली कि वह आत्महत्या करने जा रही है. वह अपनी पत्नी को बचा लेने का अनुरोध कर रहा था. तभी उसे बचाने के लिए जवानों को उनके क्वार्टर पर भेजा मगर, इससे पहले कि जवान वहां पहुंचकर उसे बचाता, उससे पहले ही वह फंदे से लटक चुकी थी.

Also Read: बिहार: ‘पापा मत कराइए ये..’ एग्जाम पास करने पर पिता ने दिया ऐसा उपहार कि थाने पहुंच गयी बेटी
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

मायागंज अस्पताल लेकर जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि महिला कांस्टेबल के घरों को सूचना दे दी गयी है. घरवाले भागलपुर के लिए निकल गये हैं. रात तक भागलपुर पहुंच जायेंगे. पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है.

आत्महत्या करने से पहले पति से कही…

आत्महत्या करने से महिला कांस्टेबल ने अपने पति से फोन पर बात की थी. बताया जाता है कि वह अपने पति से कही थी कि बहुत परेशान कर लिए आप..अबतक नहीं कर सकेंगे. मैं जा रही हूं जान देने. पति ने तुरंत भागलपुर आरपीएफ पोस्ट पर फोन कर इसकी सूचना दिया था. इधर, यह भी बताया जाता है कि वह आत्महत्या के लिए फेसबुक पर लाइव हुई थी.

परिजनों में मचा कोहराम

आरपीएफ की सूचना पर महिला कांस्टेबल नीतू कुमारी के घरवाले मायागंज अस्पताल पहुंचे और बेटी का शव देखकर परिवार बिलख उठा. नीतू के पिता चिंतामणि चौधरी ने लड़का पक्ष के दो-तीन लोगों पर आरोप लगाया. चिंतामणि ने बताया कि उनकी बेटी को साजिश के तहत प्रताड़ित किया गया, जिससे बेटी ने आत्महत्या कर ली. यह आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या है.

झूठ बोलकर की शादी..

परिजनों ने बताया कि वह केस दर्ज करायेंगे. बेटी की शादी जसीडीह काेढ़ाडीह में हुई थी. उनके पति का नाम प्रशांत दीप है. शादी के समय में लड़का बोला था इंजीनियर है. शादी के बाद वह ड्यूटी पर जाता ही नहीं था, तो पता चला कि कोई नौकरी नहीं है. पहले भी धमकी मिल चुकी थी. ससुराल में भी बेटी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि उसकी साइकिल की दुकान है. कोरोना काल में दुकान बंद रहने लगी थी, तो सब्जी बेचकर गुजर-बसर करता था.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version