वनांचल एक्सप्रेस में घंटों तक हीरे की बाली को खोजने में लगी रही भागलपुर RPF, जानें क्या है मामला
वनांचल एक्सप्रेस में एक महिला रेल यात्री की हीरे की बाली गुम हो गयी. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ टीम ने बोली को खोजकर महिला रेल यात्री को वापस लौटा दिया.
भागलपुर : वनांचल एक्सप्रेस में खो गयी हीरे की बाली को आरपीएफ ने ढूंढ़कर यात्री को लौटा दी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के अनुसार जूली कुमारी नामक महिला यात्री बोकारो में वनांचल एक्सप्रेस से कहलगांव के लिए चली थी. मंगलवार सुबह करीब 8.15 बजे वह कहलगांव पहुंची.
ट्रेन में गुम हो गया था हीरे की बाली
महिला रेल यात्री कहलगांव में ट्रेन से उतरी और अपने घर चली गयी. वह जब घर पहुंची, तो देखा कि उक्त ट्रेन में ही एक हीरे की बाली गायब हो गयी है. उनकी ओर से हेल्पलाइन पर हीरो की बाली खोने की बात बतायी और इसके लिए मदद मांगी गयी. भागलपुर आरपीएफ पोस्ट को सुबह 10.15 बजे रेल मदद शिकायत प्राप्त हुई.
आरपीएफ ने ट्रेन की बोगी में चलाया सर्च अभियान
सूचना मिलने के बाद ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने उक्त ट्रेन में खोजबीन की और कोच नंबर बी-2 में सीट के नीचे हीरे की बाली मिली. शिकायतकर्ता जूली कुमारी से संपर्क किया और बताया कि उक्त ट्रेन में उसके हीरे की बाली मिली है. महिला यात्री आरपीएफ पोस्ट पर कान की बाली लेने पहुंची. बरामद हीरे की कान की बाली की जांच की और सही पाया और उसने उसे अपनी कान की बाली सौंपने का अनुरोध किया. आधार कार्ड पर उचित सत्यापन के बाद सौंपी गयी.