Loading election data...

RRB Exam : रेलवे भर्ती के आवेदकों के लिए बड़ी खबर, रेल मिनिस्ट्री ने किया यह फैसला

रेलवे भर्ती के आवेदकों के लिए एक बड़ी खबर है.देश की सबसे बड़ी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं.अभ्यर्थियों के सुविधा को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने फैसला किया है किया अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र 300 किमी के दायरे में ही उपलब्ध कराए जाएं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2022 6:48 PM

रेलवे भर्ती के आवेदकों के लिए एक बड़ी खबर है.देश की सबसे बड़ी रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं.अभ्यर्थियों के सुविधा को देखते हुए रेलवे मिनिस्ट्री ने फैसला किया है किया अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र 300 किमी के दायरे में ही उपलब्ध कराए जाएं.मिली जानकारी के अनुसार इस बार परीक्षा के लिए रेलवे गूगल मैप्स की मदद लेगा.इससे यह फायदा होगा की परीक्षार्थियों को 300 किलोमीटर के दायरे में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जा सकेगा.इसकी मदद से परीक्षार्थियों को यात्रा में कम समय लगेगा.

अभ्यर्थियों की ओर से लगातार मिल रहीं थीं  शिकायतें  

मिली जानकारी के अनुसार देशभर से अभ्यर्थियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं कि उनके स्थानीय शहर से बहुत ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं. इससे उन्हें न सिर्फ लंबी दूरी का सफर करना पड़ रहा है बल्कि उनका खर्च भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है.रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा हम गूगल मैप्स के माध्यम से प्रत्येक उम्मीदवार के पिन कोड को उनके आवास के 300 किमी के भीतर एक परीक्षा केंद्र से जोड़ रहे हैं.उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से मिल रहीं शिकायतों के वजह से यह निर्णय लिया गया है.अधिकारियों ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि बच्चे केंद्रों के पास बसों और ट्रेनों जैसे परिवहन के विभिन्न साधनों तक आसानी से पहुंच सकें.और अभ्यर्थियों को कम दूरी पर ही परीक्षा केंद्र उपलब्ध कराए जाए.

महिला अभ्यर्थी के लिए 400 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र

रेलवे की यह नई व्यवस्था लेवल-6 और लेवल-4 के लिए होने वाली सीबीटी परीक्षा में लागू होगी. यह परीक्षा 30 जुलाई 2022 को आयोजित की जाएगी जिसमें 7026 पदों के लिए करीब 60 हजार अभ्यर्थी 90 परीक्षा केंद्रों में भाग लेंगे. एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक 99% अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र 300 किमी के रेंज में निर्धारित किए गए हैं. इनमें 100% महिला अभ्यर्थी हैं जिन्हें 400 किमी के दायरे में परीक्षा केंद्र दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version