RRB Group D Exam Admit Card: एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी, Admit Card 13 अगस्त से मिलेंगे

RRB Group D Exam Admit Card: आज सुबह 10 बजे से आरआरसी, आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की एग्जाम-सिटी पर्ची जारी की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 10:11 AM

RRB Group D Exam 2022: आरआरसी की वेबसाइटों पर 13 अगस्त 2022 से रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (लेवल-1) परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगे. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी डिटेल्स 9 अगस्त 2022 की सु्बह 10 बजे से रेलवे की विभिन्न वेबसाइटों पर जारी होगी.

17 अगस्त 2022 से शुरू होने वाली रेलवे ग्रुप डी की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) परीक्षा के अभ्यर्थी अपने जोन की आरआरबी वेबसाइट से एग्जाम सिटी डिटेल्ल्स और एडमिट कार्ड ले सकते हैं. ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से 25 अगस्त 2022 तक किया जाएगा

बताते चलें कि रेलवे ग्रुप डी में भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों करीब 1.03 लाख पदों के लिए आवेदन किया था. रेलवे हर बार परीक्षा से 10 दिन पहले एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी करती रही है. लेकिन, इस दफा 5 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार, ग्रुप डी परीक्षा के लिए 9 अगस्त 2022 की सुबह 10 बजे से परीक्षा शहर के बारे में सूचना जारी की जाएगी. इसके साथ ही परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. यानी ग्रुप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 अगस्त 2022 से जारी होना शुरू हो जाएंगे.

7वें वेतन आयोग के तहत आरआरसी ग्रुप डी भर्ती में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे 17 अगस्त से परीक्षा में भाग ले सकेंगे. रेलवे लेवल-1 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स की इस भर्ती परीक्षा के जरिए रेलवे की विभिन्न इकाइयों में करीब 1 लाख पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन होना है. आरआरसी ने अपने नोटिस में कहा है कि सीबीटी परीक्षा से पहले या परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version