sarkari naukri: RRB Group D Phase II भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, देखें शेड्यूल
RRB Group D Phase II Exam 2022: उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद), उत्तर पश्चिमी रेलवे (जयपुर), दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर), दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) और पश्चिमी मध्य रेलवे (जबलपुर) के लिए आयोजित किया जाएगा.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की तिथि भी घोषित कर दिया है. परीक्षा का दूसरा चरण 26 अगस्त से 8 सितंबर, 2022 तक आयोजित किया जायेगा. परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र के शहर और तिथि की जानकारी 18 अगस्त की दोपहर तक मिल जायेगा. अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे.
दूसरे चरण के तहत विभिन्न शहरों में उत्तर मध्य रेलवे (इलाहाबाद), उत्तर पश्चिमी रेलवे (जयपुर), दक्षिणी पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर), दक्षिण पूर्व रेलवे (कोलकाता) और पश्चिमी मध्य रेलवे (जबलपुर) के लिए आयोजित किया जाएगा. मालूम हो कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए 1.03 लाख पदों पर भर्ती होने वाली है. इसके लिए 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का पहला चरण 17 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा.
किस-किस विषय से पूछे जाएंगे प्रश्न?
यह परीक्षा के पेपर 100 नंबर का होगा और प्रश्न भी 100 होंगे. यानी हर प्रश्न के लिए एक नंबर होगा. इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. आपके गलत जवाब के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. परीक्षा 90 मिनट की होगी. इसमें जनरल साइंस से 25, मैथ से 25, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग से 30, जनरल अवेरयनेस एंड करेंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे. सामान्य वर्ग को इस परीक्षा को पास होने के लिए 40 प्रतिशत, ईडब्ल्यूएस के लिए भी 40, ओबीसी को 30, एससी और एसटी के लिए 30-30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. इसके बाद सफल पीईटी के लिए बुलाया जाएगा.