Bihar News: अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोपित शिक्षकों की पुलिस ने कर ली पहचान, चार युवकों की जमानत खारिज

अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोपित शिक्षकों की पुलिस ने पहचान कर ली है. इन सभी शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप है. पुलिस ने इन सभी शिक्षकों की पहचान की और मंगलवार को नोटिस भेज दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2022 7:35 AM

आरआरबी व एनटीपीसी के नतीजे में गड़बड़ी का आरोप लगाकर राजेंद्र नगर टर्मिनल व उसके आसपास इलाके में हंगामा करने के मामले में आरोपित बनाये तमाम शिक्षकों की पहचान कर ली गयी है. उन सभी को नोटिस भेज दिया जायेगा. इसे लेकर पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है और चार छात्रों को जेल भी भेज दिया गया है. दर्ज प्राथमिकी में खान सर, एके झा, गोपाल वर्मा, अमरनाथ कुमार, नवीन कुमार और गगन प्रताप को नामजद आरोपित बनाया गया है.

इन सभी शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप

इन सभी शिक्षकों पर छात्रों को भड़काने का आरोप है. पुलिस ने इन सभी शिक्षकों की पहचान की और मंगलवार को नोटिस भेज दिया जायेगा. पत्रकारनगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती के अनुसार शिक्षकों को नोटिस देकर थाने पर बुलाया जायेगा और उनका पक्ष लिया जायेगा. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर हुए हंगामा के बाद वहां के जीआरपी में भी मामला दर्ज किया गया था. जीआरपी भी जेल भेजे गये छात्रों को अपने यहां दर्ज केस में रिमांड करेगी.

आरोपित चार युवकों की जमानत खारिज

पटना के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आठ आदित्य कुमार सिंह की अदालत ने सोमवार को रेलवे परीक्षा परिणाम को लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में चार युवकों की जमानत आवेदन को खारिज कर दिया. जिनकी जमानत खारिज की गयी उनमें राजन कुमार किशन कुमार, बिक्रम कुमार व रोहित कुमार शामिल हैं. उक्त मामला पत्रकार नगर थाना में दिनांक 25 जनवरी को खान सर समेत 17 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिन पर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर मामला दर्ज हुआ था.

Next Article

Exit mobile version