RRB-NTPC रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी हंगामे के बाद पटना पुलिस ने बुधवार की रात खान सर समेत छह शिक्षकों के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है. इन पर रेलवे अभ्यर्थियों को हंगामा और प्रदर्शन के लिए उकसाने का आरोप है. दरअसल, पटना पुलिस को खान सर का एक वीडियो भी हाथ लगा है. जिसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
खान सर ने 30 नवंबर 2021 को अपने यूट्यूब चैनल पर RRB-NTPC से संबंधित एक वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने इसमें नौकरी से संबंधित सभी जानकारियों का जिक्र किया है. इसके साथ ही उन्होंने भर्ती बोर्ड की खामियों को बताने के साथ-साथ किसान आंदोलन से जुड़े कुछ तस्वीरों को भी शेयर किया है और लिखा है कि ‘छात्रों को अपनी मुहिम किसान आंदोलन की तर्ज पर लंबी चलानी होगी.’ उनके इस वीडियो पर 25.77 लाख व्यूज है. 2 लाख 40 हजार लाईक हैं और इसमें एक भी डिसलाईक नहीं है. इसके साथ ही एक दिसंबर को उन्होंने रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में ट्विटर पर #Justice_For_Railway_Students कैंपेन भी चलाया है, जिसमें लाखों लोगों ने ट्वीट किया है.
खान सर ने RRB-NTPC रिजल्ट को लेकर यूट्यूब पर वीडियो की सीरीज बना डाली है. हर वीडियो में उन्होंने रेलवे पर सवाल उठाया है. अपने एक वीडियो में उन्होंने रेलवे पर 1 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में केवल 11 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट करने का दावा किया है. उनका दावा है कि रेलवे ने 1 ही अभ्यर्थी को 4 बार जोड़ा है और उसे ही 20 गुना रिजल्ट बता दिया है. खान सर की माने तो 3 लाख 80 छात्र इंटरमीडिएट के थे, उन्हें आगे की परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. रेलवे परीक्षाओं से जुड़ी रेलवे के खाली पदों पर वेटिंग लिस्ट नहीं निकालने को उन्होंने एक बड़ी बात बताया है. खान सर ने छात्रों के मसले को उठाते हुए अपने वीडियो में रेलवे पर छात्रों का 3 साल बर्बाद करने का आरोप लगाया था.