Loading election data...

RRB-NTPC बवाल: बिहार बंद में हिस्सा नहीं लेंगे पटना के खान सर, छात्रों से की प्रोटेस्ट न करने की अपील

बिहार बंद: पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से शुक्रवार को किसी प्रकार का प्रोटेस्ट या प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है. बिहार में चार दिन से लगातार हो रहे बवाल के पीछे पुलिस और प्रशासन खान सर की भूमिका मान रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2022 11:16 AM

रेलवे अभ्यर्थियों द्वारा राजेंद्रनगर टर्मिनल व भिखना पहाड़ी पर उग्र प्रदर्शन, रोड़ेबाजी व आगजनी करने के बाद आज शुक्रवार को बिहार बंद करने का आह्वान किया है. छात्रों द्वारा बिहार बंद का समर्थन महागंठबंधन समेत तमाम राजनीतिक कर रही है. बिहार और रेलवे पुलिस ने इससे निबटने की तैयारियां कर रखी हैं. इधर, पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने एक वीडियो जारी कर छात्रों से शुक्रवार को किसी प्रकार का प्रोटेस्ट या प्रदर्शन नहीं करने की अपील की है. बिहार में चार दिन से लगातार हो रहे बवाल के पीछे पुलिस और प्रशासन खान सर की भूमिका मान रही है.

खान सर ने की शांति की अपील

पुलिस सूत्रों की माने तो पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज होने के बाद खान सर सामने आने से बच रहे है. गुरुवार को मुसल्लहपुर के किसान कोल्ड स्टोरेज में संचालित उनका कोचिंग संस्थान भी बंद था. प्राथमिकी दर्ज का मामला तूल पकड़ते ही उनके कोचिंग के बाहर कई मीडियाकर्मी व छात्र पूरे दिन मौजूद रहे. इस दौरान कई ने खान सर व उनके स्टाफ के मोबाइल पर कॉल किया तो सभी के मोबाइल स्विच ऑफ पाये गये. वही कोचिंग के बाहर खड़े छात्रों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर खान सर पर कार्रवाई होती है तो आंदोलन और उग्र हो जायेगा. इधर, खान सर ने बिहार बंद में भाग न लेने और शांति की अपील छात्राें से की है.

राज्य भर में 48 नामजद और 3975 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में कथित गड़बड़ी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ व हिंसा को लेकर राज्य भर में 48 नामजद और 3975 से अधिक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजदों में पटना के खान सर समेत छह कोचिंग संचालक भी शामिल है. वहीं, 34 अभ्यार्थियों को गिरफ्तार किये गये है. इनमें पटना में आठ और गया व सीतामढ़ी में 13-13 अभ्यार्थी गिरफ्तार किये गये है.

पटना में छह कोचिंग संचालकों पर केस

पटना में छह कोचिंग संचालकों व 20 अभ्यार्थियों के अलावा 650 अज्ञात, गया में 1200 अज्ञात, बक्सर में एक कोचिंग संचालक समेत 150, आरा में चार नामजद व 500 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूरे राज्य में अब तक 10 एफआईआर दर्ज की गयी है. इस मामले में एडीजी निर्मल कुमार आजाद का कहना है कि फिलहाल सभी इलेक्ट्रॉनिक और अन्य साक्ष्यों की जांच चल रही है. जैसे जैसे आरोपियों की पहचान होगी, उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

पत्रकार नगर थाने में 400 व कदमकुआं में 250 अज्ञात पर FIR

पटना पुलिस ने कदमकुआं व पत्रकार नगर थानों में खान सर समेत छह कोचिंग संचालक और 20 अभ्यार्थियों पर नामजद एफआईआर दर्ज की है. जिसमें आठ अभ्यार्थियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं, पत्रकार नगर थाने में 400 व कदमकुआं थाने में 250 अज्ञात अभ्यार्थियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version