Loading election data...

बिहार: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच आज आ रहे भागलपुर, पुल से गुजरे तो गंगा में भी तैयार रहा कवच

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और योग गुरु बाबा रामदेव आज शुक्रवार को भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गयी है. भागलपुर पहुंचने वाले वीआइपी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 8:10 AM

Mohan Bhagwat In Bihar: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) और योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev)आज शुक्रवार को भागलपुर के महर्षि मेंही आश्रम पहुंचेंगे. इसको लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गयी है. भागलपुर पहुंचने वाले वीआइपी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह बैरिकेडिंग की गयी है, जिन रूटों से वीआइपी का कारकेड गुजरेगा वहां भी सुरक्षा और विधि व्यवस्था के विशेष इंतजाम किये गये हैं.

62 प्वाइंट्स निर्धारित किये गये

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के भागलपुर आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी विभागों के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है. इसमें विक्रमशिला सेतु से लेकर महर्षि मेंही आश्रम और आनंदराम ढांढनिया स्कूल तक 62 प्वाइंट्स निर्धारित किये गये हैं, जहां मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

गंगा नदी में गश्त करेगी एसडीआरएफ

इसके अलावा सभी एसडीपीओ, सीओ, थाना प्रभारी को निर्धारित किये गये क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही एसडीआरएफ को भी गंगा नदी में गश्त करने के साथ ही आश्रम परिसर पर सुरक्षा दृष्टिकोण से नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शहरी क्षेत्र के अलावा आश्रम परिसर में भी कई ऐसे संवेदनशील प्वाइंट्स चिह्नित किये गये हैं, जहां दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Also Read: बिहार के नर्सिंग कैडर में बदलाव की तैयारी, स्टाफ नर्स होंगी नर्सिंग ऑफिसर, प्राथमिक इलाज का मिलेगा अधिकार
बिना जांच नहीं मिलेगी आयोजन स्थल पर पहुंचने की अनुमति, लगेंगे मेटल डिटेक्टर

जेड प्लस सिक्योरिटी श्रेणी के अंतर्गत मानक के अनुरूप किसी भी श्रद्धालु, कार्यकर्ता या किसी भी व्यक्ति बिना जांच के आयोजन स्थल पर पहुंचने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके लिये प्रवेश द्वारा पर डीएचएमडी (डोर हेल्ड मेटल डिटेक्टर ) और एचएचएमडी (हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर) की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.

आने जाने वाले सभी लोगों की गहन जांच की जायेगी. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सामान परिसर में न पहुंचे. आयोजन के दौरान पर्याप्त सीसीटीवी कैमरों और हैंड कैमरों से आयोजन स्थल, जांच स्थल, परिसर आदि की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. वहीं परिसर में हर पल सीसीटीवी कैमरों के निगरानी से विशेष टीम चप्पे चप्पे पर निगरानी रखेगी.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version