PHOTOS: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें

आरएसएस चीफ मोहन भागवत शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. नवगछिया स्टेशन पर उतरने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संघ प्रमुख गंगा नदी पुल पार करते हुए भागलपुर पहुंचे. कुप्पाघाट में वो कार्यक्रम में शामिल हुए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 4:33 PM
undefined
Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 13

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शुक्रवार को भागलपुर पहुंचे. मोहन भागवत शुक्रवार को डिबरुगढ़ राजधारी एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह नवगछिया स्टेशन पहुंचे.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 14

नवगछिया स्टेशन पर निर्धारित समय सुबह 8.24 बजे ट्रेन पहुंची जहां संघ प्रमुख का जोरदार स्वागत किया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच मोहन भागवत भागलपुर के लिए रवाना हुए.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 15

मोहन भागवत गंगा पर बने विक्रमशिला सेतु होते हुए भागलपुर के कुप्पाघाट पहुंचे. करीब 9.30 बजे वह महर्षि मेंही आश्रम पहुंचे.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 16

महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में शुक्रवार को गुरु निवास लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का आगमन हुआ.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 17

इस कार्यक्रम में किशोर कुणाल भी शामिल रहे. अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा की ओर से मेहमानों की सुविधाओं का इंतजाम किया गया है.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 18

संघ प्रमुख मोहन भागवत को महर्षि मेंही की तस्वीर भेंट की गयी. संघ प्रमुख नवगछिया के रास्ते गंगा पुल, वैकल्पिक बाइपास होते हुए कुप्पाघाट आश्रम पहुंचे.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 19

मोहन भागवत ने इस दौरान आश्रम में पौधारोपण भी किया. वहीं उनसे मिलने को आतुर लोग बेहद प्रफुल्लित दिखे.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 20

लोकार्पण समारोह को लेकर देशभर से संत व सत्संगी पधारे.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 21

संतमत से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय वक्ता सत्यानंद महाराज हरिद्वार से आश्रम पधारे. पंजाब से रामजी बाबा, नेपाल से रामानंद बाबा, ऋषिकेश-हरिद्वार से गंगाधर बाबा, विनोद प्रसाद, कोलकाता से रामकिशोर जी, दिल्ली से स्वामी निरंजन बाबा आदि का आगमन हुआ.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 22

कोलकाता व हैदराबाद से फूल मंगा कर गुरुनिवास के मुख्य द्वार को सजाया गया. इसके अलावा पूरे आश्रम में जगह-जगह फूल से सजाया गया. सत्संगियों की मदद से लगभग चार क्विंटल गेंदा, गुलाब, रजनीगंदा आदि फूल से सजावट की गयी थी.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 23

बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संघ प्रमुख का भागलपुर आगमन हुआ. गंगा नदी से लेकर सड़क तक पहरा कड़ा था.

Photos: मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे बिहार, भागलपुर आगमन से लेकर कार्यक्रम तक की तस्वीरें देखें 24

कुप्पाघाट के अंदर आम लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. केवल उन लोगों को अंदर प्रवेश की अनुमति थी जिनके पास एंट्री पास उपलब्ध था.

Next Article

Exit mobile version