9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस जिले की सभी ग्राम पंचायतों में संचालित होंगे आरटीपीएस केंद्र, विभाग ने दिये निर्देश

जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय को संचालित करने के साथ ही आरटीपीएस केंद्र खोलने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है.

बिहारशरीफ. जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत कार्यालय को संचालित करने के साथ ही आरटीपीएस केंद्र खोलने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है.

जहां पंचायत सरकार भवन क्रियाशील नहीं है. वैसे ग्राम पंचायतों के मुख्यालय ग्राम में अवस्थित ऐसे सरकारी भवन पुराने पंचायत भवन, मनरेगा भवन या अन्य उपयुक्त भवन का ग्राम पंचायत कार्यालय भवन के रूप में चिह्नित कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है.

त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाएं जनाकांक्षाओं के अनुरूप बिहार पंचायत राज अधिनियम में दायित्वों को प्रभावी तरीके से संपन्न कराने के लिए पहल की गयी है. वैसी या भवन को चिह्नित करना है, जहां पंचायत के मुखिया, उपमुखिया, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत स्तरीयकर्मी के बैठने की उचित व्यवस्था हो.

पंचायत राज विभाग ने स्पष्ट निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है कि जहां पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है. वहां पंचायत सरकार कार्यालय संचालित करने के लिए एवं आरटीपीएस केंद्र को खुलवाना आवश्यक है.

सभी पंचायतों में कार्यपालक सहायकों का पदस्थापन किया गया है. वैसे सभी कार्यपालक सहायकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने पंचायत कार्यालयों में प्रतिदिन रहकर आरटीपीएस केंद्र का विधिवत रूप से नियमानुसार पालन करेंगे.

विभाग ने जारी निर्देश में कहा कि किसी भी पंचायत स्तरीय कार्यपालक सहायकों की प्रतिनियुक्ति किसी सरकारी कार्यालय में की गयी है तो तत्काल उस कार्यालय से विरमित होकर अपने पदस्थापन पंचायत में अविलंब जाकर आरटीपीएस केंद्र के कार्यों के अलावे अपने दायित्वों का निर्वाह करेंगे. पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र खोलने के लिए सभी बीडीओ, सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें