18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में डांसर से छेड़छाड़ के बाद शादी समारोह में बवाल, दूल्हा समेत पांच लोगों की हुई जमकर पिटाई

भोजपुर जिले के आरा में शादी करने आये दूल्हा समेत पांच लोगों की गांववालों ने इतनी पिटाई की कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना मुफस्सिल थाने के धोबहां ओपी इलाके के मानपुर गांव में बीते देर रात की है.

आरा. भोजपुर जिले के आरा में शादी करने आये दूल्हा समेत पांच लोगों की गांववालों ने इतनी पिटाई की कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. घटना मुफस्सिल थाने के धोबहां ओपी इलाके के मानपुर गांव में बीते देर रात की है. यहां एक शादी समारोह के दौरान डांसर से छेड़खानी के विरोध पर लड़की वालों ने दूल्हा समेत पांच बारातियों की जमकर पिटाई कर दी. दूल्हा के साथ चार और बाराती बुरी तरह जख्मी हो गये. घटना के बाद बिना शादी की रस्में पूरी किये ही दूल्हे संग बाराती चले गये. अचानक हुए इस बवाल से शादी की रस्में भी पूरी नहीं हो पाईं. इस घटना की सूचना के बाद धोबहां ओपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में शिकायत दर्ज कराने की कोई सूचना नहीं मिली थी.

बारातियों के साथ आयी थी डांसर

घटना के संबंध में दूल्हे का भांजा नीरज कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि कोईलवर के भोपतपुर से बारात आयी थी. वे लोग धोबहां ओपी के मानपुर निवासी शंभू ठाकुर के घर बारात लेकर पहुंचे थे. बारातियों के साथ डांसर भी मौजूद थी, जिन्होंने द्वार लगने के बाद डांस करना शुरू कर दिया. देर रात कुछ लोग शादी की रस्म देखने चले गये. रात में डांस के दौरान लड़की के छोटे भाई का दोस्त वहां आया और स्टेज पर चढ़कर नर्तकी के कपड़े के अंदर पैसा डाल दिया. इस पर नर्तकी ने उस लड़के को डांटा. उसने नाचने से इनकार कर दिया. इसके बाद बात बढ़ गयी.

नर्तकी को मनाया गया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना के बाद दूल्हे के भांजा नीरज कुमार ने काफी हाथ-पैर जोड़े. किसी तरह डांसर को मनाया और वो दोबारा नाचने के लिए तैयार हुई. उसके मंच पर आते ही वो लड़का दोबारा स्टेज पर चढ़ गया और नर्तकी के कपड़े में दोबारा पैसा डाल दिया. इसके बाद मामला बिगड़ गया. दूल्हे के मामा ने युवक को स्टेज से नीचे उतार दिया. इस पर लड़की के पक्ष के लोगों ने मामा की पिटाई शुरू कर दी. सूचना पाकर जब दूल्हा बीच-बचाव करने आया तो उन लोगों ने दूल्हे की भी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में दूल्हा समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें