22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजफ्फरपुर में बवाल: महिला की मौत के बाद हंगामा और आगजनी, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

मुजफ्फरपुर में एक महिला के मौत के बाद लोगों ने बुधवार को कल्याणी चौक पर जमकर बवाल किया. इस दौरान आगजनी के साथ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हंगामा किया. इससे सड़क जाम हो गई. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.

मुजफ्फरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया के बैंककर्मी किशन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी निधि की मौत मामले में बुधवार की दोपहर कल्याणी चौक पर जमकर बवाल हुआ. आक्रोशितों ने कल्याणी चौक को शव रखकर तरह जाम कर दिया. आगजनी कर सड़क पर हल्ला हंगामा किया. वे निधि की मौत के जिम्मेवारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने आक्रोशितों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे लोग पुलिस की एक नहीं सुने.

उपद्रवियों ने राहगीरों के साथ की नोक-झोंक

पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस से जमकर नोक झोक व धक्का-मुक्की की गयी. इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठी चटकाया. इसके बाद परिजन मौके से शव उठाकर भागे. इस दौरान कई चोटिल भी हुए. दो महिला सहित चार को पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. वहीं, आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना लायी है. देर रात तक उपद्रवियों के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही थी.

आक्रोशित हुए लोगों का कहना है कि हत्या हुई है

निधि के मायके पक्ष के समर्थन में आक्रोशित हुए लोगों का कहना है कि उसकी हत्या की गयी है. उसके पति और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो और उसे फांसी की सजा दी जाए. आठ माह पूर्व उसकी शादी धूमधाम से हुई थी. परिवार की वह एकलौती बेटी थी. शादी की कुछ दिनों के बाद से ही ससुराल वालों ने निधि को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. उससे मारपीट की जाने लगी थी. अंगूठी गुम होने पर उसपर बेचने का आरोप ससुराल पक्ष ने लगाया था. इसके बाद वह मायके आयी. वहां से परिवार के तरफ से नयी अंगुठी देकर भेजा गया. फिर, पति समेत ससुराल वालों को काफी समझाया गया. लेकिन, प्रताड़ना का दौर चलता रहा. बीते दिन इंटर के नामांकन को लेकर भी झंझट हुआ.

कॉलेज में नामांकन कराने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस को दिये बयान में डौली ने बताया था कि कॉलेज में नामांकन कराने को लेकर निधि और उसके पति किशन कुमार के बीच झंझट हुआ था. इसके बाद वह कॉलेज भी गयी. जहां फिर विवाद हुआ. इसके बाद निधि कुमारी केदारनाथ रोड स्थित अपने मायके चली गयी. जबकि, उसका पति मुजफ्फरपुर जंक्शन चला गया. इसबीच वह अपने कमरे में सो गयी. करीब 40 मिनट के बाद उठी तो वह उल्टी कर रही थी. उसकी तबीयत बिगड़ते जा रही थी. आनन-फानन में उसे जूरन छपरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी.

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी है पुलिस

नगर थानेदार अनिल कुमार ने बताया कि महिला का शव रख कर कुछ लाेग प्रदर्शन कर रहे थे. सूचना पर पुलिस गयी थी. लाेगाें काे समझा बुझा कर मामला शांत कराने का प्रयास किया गया. लेकिन वे लाेग पुलिस से ही भीड़ गये. महिला की माैत कब और कैसे हुई है. इसकी सूचना पुलिस काे नहीं दी गयी. मामला प्रकाश में आया है. जीआरपी से सहयाेग मांगा गया है. जंक्शन का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. प्रदर्शन कर रहे दाे महिला सहित चार को हिरासत में लिया गया है. वीडियाे फुटेज के आधार पर अन्य प्रदर्शनकारियाें की पहचान की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें