13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कटिहार में मरीज की मौत के बाद हंगामा, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़

सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद मृतक के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की.

Bihar: कटिहार-हसनगंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद लोगों ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ की.घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दल बल के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची तथा लोगों को समझाते हुए मामले को शांत कराया.

इलाज के दौरान मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार हसनगंज मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गरभेली पंचायत के धुस्मर निवासी जुल्फेकार गंभीर रूप से घायल हो गया. पायल की गंभीर स्थिति को देख स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी घायल के परिजनों को मिली. आनन-फानन में परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. इधर ढाल की इलाज के दौरान मौत हो गई.

चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में की तोड़फोड़

इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटना शुरू कर दिया. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बत की कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुचकर जमकर बवाल करते हुए जमकर तोड़फोड़ की,मरीज के परिजनों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया लेकिन डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण घायल की मौत हो गई है.

यह देखकर परिजन एवं उसके सहयोगियों में आक्रोश फूट पड़ा और मेडिकल कॉलेज में तोड़फोड़ शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस दलबल के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे एवं आंकड़ों को समझाते बुझाते मामले को शांत कराया तथा शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर करपोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें