सड़क हादसे में दो युवकों की मौत से समस्तीपुर में बवाल, लाठीचार्ज के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक फूंका

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जिस ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई उसे आग के हवाले कर दिया है. मौके पर काफी तनाव बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2024 6:55 PM

समस्तीपुर. समस्तीपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में दो युवकों की मौत के बाद भारी बवाल मचा है. घटना से गुस्साए लोगों ने पुलिस वैन में जमकर तोड़फोड़ की है. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस की लाठीचार्ज के बाद लोग आक्रोशित हो गए और जिस ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हुई उसे आग के हवाले कर दिया है. मौके पर काफी तनाव बना हुआ है. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार गुरुवार को दलसिंहसराय में गिट्टी लदे ट्रक के पलटने से ट्रक के नीचे दबकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतक बेगूसराय जिले के समसीपुर दियारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों के भारी विरोध का सामना कपना पड़ा है. गुस्साए लोगों ने डायल 112 की गाड़ी पर हमला बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की है. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा है.

Also Read: पटना में भीषण सड़क हादसा, देर रात खड़ी ट्रक में हाइवा ने मारी टक्कर, पांच लोगों की मौत

गुस्सयी भीड़ ने ट्रक फूंका

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार गुस्साये लोगों ने शव के साथ एनएच-28 जाम को घंटों जाम कर रखा था. इसी बीच पुलिस से उनकी भिड़ंत हो गई. पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज लोगों ने जमकर बवाल काटा. जिस ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई, लोगों ने उस ट्रक में आग लगा दी है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई है. पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही हैं. मौके पर जिले के बड़े पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version