Loading election data...

जमुई में मुखिया की हत्या पर बवाल, आक्रोशित ग्रामीणों ने 3 पुलिस वाहन फूंके, थानेदार समेत तीन जवान घायल

Bihar News: मुखिया की हत्या की सूचना मिलने के बाद उग्र समर्थकों ने सड़क पर टायर जला कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे सिकंदरा पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया. साथ ही पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2021 11:43 AM

बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जमुई के लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलडा मोड़ के पास पूर्व से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जमकर हंगामा किया है. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, कई वाहनों में तोड़फोड़ करने हुए दो पुलिस वाहनों में आग लगा दी.

दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया जयप्रकाश प्रसाद उर्फ प्रकाश महतो शाम चार बजे के करीब दरखा मोड़ के पास स्थिति शारदा लाइन होटल में चाय पीने के बाद पैदल ही सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाये बाइक सवान तीन अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलिया बरसानी शुरू कर दी. इस दौरान चार गोली उनके शरीर में लगी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

आनन फानन में समर्थकों ने मुखिया को आलीगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया. जहां से गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया, लेकिन परिजन उनको लेकर पटना निकल गये. पटना जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना से आक्रोशित मुखिया समर्थकों व ग्रामीणों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया.

इस दौरान उग्र समर्थकों ने सड़क पर टायर जला कर यातायात को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. वहीं, घटनास्थल पर पहुंचे सिकंदरा पुलिस पर पथराव कर खदेड़ दिया. साथ ही पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ करते हुए तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उग्र लोगों ने दो-तीन राउंड फायरिंग भी की. इस दौरान थानेदार समेत तीन जवान घायल हो गये है. एसडीपीओ डाॅ राकेश कुमार समेत जमुई, खैरा, लछुआड़, सिकंदरा व चंद्रदीप थाना की पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद घटनास्थल पर जाने से बच रही है. माहौल तनावपूर्ण है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version