11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमांचल को यूनियन टेरिटरी बनाने की बात बकवास, बोले शाहनवाज हुसैन- केंद्र का ऐसा कोई इरादा नहीं

बंगाल और बिहार के हिस्सों को मिला कर मुस्लिम बहुल सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चर्चा पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. यह महज अफवाह है.

पटना. बंगाल और बिहार के हिस्सों को मिला कर मुस्लिम बहुल सीमांचल को केंद्र शासित प्रदेश बनाने की चर्चा पर भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है. यह महज अफवाह है. हुसैन ने कोरी बकवास बताया और कहा कि इसके पीछे मकसद भ्रम फैलाना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 सितंबर को दो दिनों के सीमांचल दौरे पर रहेंगे. इससे पहले सीमांचल को यूनियन टेरिटरी बनाने की चर्चा जोरों पर है.

न तो बीजेपी का और न ही केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा

बिहार के पूर्व मंत्री ने कहा कि ये पूरी तरह से निराधार बातें हैं कि सीमावर्ती इलाके में अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा. उन्होंने कहा कि न तो बीजेपी का और न ही केंद्र सरकार का ऐसा कोई इरादा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की बातें सिर्फ दुष्प्रचार है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके में हमारा संगठन बहुत पुराना है और उसको और मजबूत करना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हमने बिहार के लिए मिशन 40 का लक्ष्य रखा है.

सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़

शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि सीमांचल का इलाका बीजेपी का गढ़ रहा है. शाहनवाज हुसैन ने आगे कहा कि पहले हम पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज और अररिया जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल दौरे से न सिर्फ यहां पार्टी को मजबूती मिलेगी, बल्कि सीमावर्ती इलाके मजबूत और सक्षम भी होंगे. इसलिए गृह मंत्री इलाके के कार्यकर्ताओं के साथ भी अलग-अलग बैठकें करेंगे और वहां के अधिकारियों से बात कर सीमा कैसे मजबूत हो, इसकी भी चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से सीमावर्ती क्षेत्र मजबूत होगा.

पूर्णिया में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र चिकन नेक के भी नजदीक है. उधर नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार का बॉर्डर उस इलाके से नजदीक है. उऩ्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि देश के गृह मंत्री सीमांचल इलाके में दो दिन रहने वाले हैं. इससे पूरे इलाके में गजब का उत्साह है.वो देश के गृह मंत्री हैं, लिहाजा वहां के अधिकारियों की भी बैठक करने वाले हैं और पूर्णिया में अमित शाह की बड़ी रैली भी होगी.

हर पार्टी अपना दावा कर रही है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से अमित शाह के बिहार दौरे पर दिए गए बयान और बीजेपी पर देश को बांटने की राजनीति करने के आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि हम लोग ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ वाले लोग हैं . किसी को बांटने का कोई सवाल नहीं है. उन्होंने कहा कि हर पार्टी अपना दावा कर रही है, हम भी कर रहे हैं. जिन्हें यकीन नहीं है वो 2014 याद करें, अगर यकीन नहीं है तो 2019 याद करें . फिर भी यकीन न हो तो हम 2024 में यकीन दिलाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें