Loading election data...

पटना जक्शन पर बम होने की अफवाह से हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी, एक संदिग्ध हिरासत में

पटना जंक्शन पर बम होने की अफवाह से काफी देर तक स्टेशन परिसर में हड़कंप मचा रहा. हालांकि अब तक बम नहीं मिल पाया है, लेकिन पूरे पटना जंक्शन परिसर में सर्च अभियान जारी है. इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 6:28 PM

पटना. पटना जंक्शन पर बम होने की अफवाह से काफी देर तक स्टेशन परिसर में हड़कंप मचा रहा. हालांकि अब तक बम नहीं मिल पाया है, लेकिन पूरे पटना जंक्शन परिसर में सर्च अभियान जारी है. इस मामले में अब तक एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

फोन पर मिली बम होने की सूचना 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार को एक शख्स ने आरपीएफ को फोन पर पटना जंक्शन पर बम होने की सूचना दी. बम होने की सूचना से रेलवे अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गये. तत्काल आरपीएफ अलर्ट हो गयी और जीआरपी को भी इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही इस बात की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड और बिहार पुलिस की टीम भी पटना जंक्शन पहुंची.

हर आदमी की ली जा रही है तलाशी 

आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने आनन-फानन पटना जंक्शन के हरेक प्लेटफार्म की तलाशी लेनी शुरू की. पटना जंक्शन पर आने और जाने वाले हरेक यात्रियों और उनके समानों की तलाशी ली गयी. डॉग स्क्वायर्ड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. पटना जंक्शन में हर एक जगहों की तलाशी ली जा रही है. ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों के सामानों की भी जांच की जा रही है. अब तक संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version