पटना में रन फॉर नशामुक्त बिहार मैराथन 17 को, चार श्रेणियों में दौड़ेंगे 10 हजार लोग

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा एनइबी स्पोर्ट्स के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसका टैगलाइन ‘रन फॉर नशामुक्त बिहार‘ है. बैठक में एनइबी के प्रतिनिधि सुनील शेट्टी ने बताया कि इसमें 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2023 8:31 PM

पटना. प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि की अध्यक्षता में बुधवार को पटना मैराथन आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें नशामुक्ति के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए रविवार को होने वाले पटना मैराथन की तैयारियों की समीक्षा की गयी. मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग द्वारा एनइबी स्पोर्ट्स के सहयोग से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसका टैगलाइन ‘रन फॉर नशामुक्त बिहार‘ है. बैठक में एनइबी के प्रतिनिधि सुनील शेट्टी ने बताया कि इसमें 10 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. मैराथन से पूर्व एक्सपो भी लगाया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड भाग लेंगे. प्रतिभागी धावकों को रेस डे किट भी दिये जायेंगे.

गांधी मैदान से होगी मैराथन की शुरुआत

इस बार पटना मैराथन में चार श्रेणियों में प्रतिभागी भाग लेंगे. 42 किमी के मैराथन में 200, 21 किमी के हाफ मैराथन में 800, 10 किमी श्रेणी में दो हजार और पांच किमी वर्ग में सात हजार प्रतिभागी भाग लेंगे. गांधी मैदान से मैराथन की शुरुआत होगी, जो निर्धारित दूरी के अनुसार जेपी गंगापथ, खास महल दीघा दियारा, इंदिरा नगर और वापस जेपी गंगापथ, गोलघर, गांधी मैदान में आकर संपन्न होगा. मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और 05 किमी श्रेणियों के फ्लैग ऑफ का समय क्रमशः सुबह 5:30 बजे, 5:30 बजे, सुबह 7:00 बजे और सुबह 8:30 होगा. मालूम हो कि बीते वर्ष हाफ मैराथन में लगभग 8,500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन निबंधन शुक्रवार तक https://nebsports.in/patna-marathon/ पर कराया जा सकता है. विभिन्न श्रेणियों में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले पुरुष व महिला प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Also Read: बिहार से जुड़ कर तो देखिए, आपका दिल जीत लेंगे, इन्वेस्टर समिट में बोले उद्योग मंत्री समीर महासेठ

20 सहायता स्टेशन सहित एम्बुलेंस व चिकित्सकों की तैनाती

मैराथन के लिए लगभग 75 तकनीकी अधिकारी व 150 वोलेंटियर प्रतिनियुक्त रहेंगे. 20 सहायता स्टेशन एवं सभी श्रेणियों के लिए लीड वेहिकल का प्रबंध रहेगा. आयुक्त ने कहा कि पटना मैराथन में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के नामी-गिरामी धावक भाग लेंगे. आयोजक से समन्वय कर गांधी मैदान के अंदर व बाहर आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग भी करायी जायेगी.

आम लोगों के लिए वनवे होंगे रूट

कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर ट्रैफिक एसपी विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार करेंगे, जिसमें One-way/Two-way मार्ग का स्पष्ट उल्लेख होगा. आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट का निर्माण करायेंगे. मार्ग में ट्रैफिक डायवर्ट किये जाने वाले स्थलों की पहचान कर ट्रैफिक पुलिस की प्रतिनियुक्ति करेंगे. पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा और नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने आयुक्त को बताया कि निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं ससमय पूरी की जा रही हैं.

पहले 26 नवंबर को होनेवाला था मैराथन

मालूम हो कि नशामुक्ति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 26 नवंबर को पटना मैराथन का आयोजन किया गया था, लेकिन उसे एन वक्त पर स्थगित कर दिया गया. निषेध, उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग और एक निजी कार्यक्रम आयोजक द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की जाने वाली इस मैराथन में 14 हजार लोगों के भाग लेने की बात कही गयी थी. 2022 में 27 नवंबर को आयोजित हाफ मैराथन को 8,500 लोगों की भागीदारी के साथ अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी.

चेतराम ने जीता था 2022 का पटना मैराथन

2022 में हुए पटना मैराथन में उत्तरप्रदेश के जालौन जिले के 70 वर्षीय चेतराम ने कमाल कर दिया था. उन्‍होंने 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में हिस्‍सा लेकर अपनी श्रेणी में जीत हासिल की. उनकी यह जीत अनोखी इसलिए है कि 21 किलोमीटर दौड़ना तो दूर चलने में भी बहुत सारे लोगों की हालत खराब हो सकती है. चेतराम ने हाफ मैराथन की 21 किलोमीटर दौड़ को 2 घंटे 16 मिनट और 58 सेकेंड में पूरा किया है. चेतराम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पटना हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेने के लिए उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया. वे सीधे पंजीयन कराकर इस दौड़ में हिस्सा ले लिए. वे मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया से भी जुड़े हुए हैं. इस फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में वे हिस्सा लेते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version