Loading election data...

पटना से कोलकाता भेजे जा रहे पांच करोड़ रुपये की झारखंड में लूट, पुलिस को हवाला कारोबार का शक

पटना से कोलकाता के लिए पांच करोड़ रुपये लेकर निकले एक व्यक्ति के साथ झारखंड में लूट हो गई. लूटी गई रकम को एक एसयूवी के फर्श के अंदर बनाये गये बॉक्स में रखा गया था. मामले में पुलिस और आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह रकम हवाला की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2023 1:13 AM

झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी में पटना से कोलकाता ले जा रहे पांच करोड़ रुपये अपराधियों ने लूट लिये. घटना 21 जून देर रात की है, लेकिन मामला अब जाकर सामने आया है. रकम एक एसयूवी के फर्श के अंदर बनाये गये बॉक्स में रखी गयी थी. इस संबंध में गुजरात निवासी मयूर सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है. पुलिस को प्रथम दृष्ट्या यह हवाला कारोबार का मामला लग रहा है. इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है.

20 जून को पटना से चले थे रुपये लेकर

मयूर सिंह का कहना है कि वह गुजरात में एक टेक्नीशियन के रूप में काम करता है. वहीं पर उसकी पहचान गोविंद सिंह सोलंकी नाम के एक व्यक्ति से हुई. उसने अच्छा काम दिलाने का भरोसा दिलाया. बाद में गोविंद सिंह ने उसे गुजरात से दिल्ली और फिर दिल्ली से कानपुर जाने को कहा. वह कानपुर पहुंचा तो वहां करण भाई नामक व्यक्ति ने उसे रिसीव किया. वहीं पर उसकी मुलाकात गुजरात के ही जगत सिंह जडेजा उर्फ जगत भाई से करवायी गयी. जगत सिंह उसे क्रेटा कार (आरजे 45 सीयू /9964) में बैठा कर पटना ले आया. पटना में उसे बताया गया कि इसी कार से पांच करोड़ रुपये लेकर कोलकाता जाना है. पटना की डीवाइ कंपनी से पांच करोड़ रुपये कैश लेकर गाड़ी के अंदर बने एक बॉक्स में डाल दिया गया. वे लोग पटना से कोलकाता के लिए 20 जून की रात लगभग 8-9 बजे रवाना हुए. गाड़ी मयूर सिंह चला रहा था.

21 जून की रात स्कॉर्पियो सवार अपराधियों ने की थी लूटपाट

मयूर ने पुलिस को बताया है कि 21 जून की रात लगभग 1.30 बजे जमुआ थाना क्षेत्र के बाटी गांव के पास एक स्कॉर्पियो ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी रुकवायी. स्कॉर्पियो से पांच लोग उतरे और क्रेटा का दरवाजा खुलवाया और चाबी ले ली. हम दोनों को स्कॉर्पियो पर जबरन बैठने को कहा. इस दौरान अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की. जब दोनों स्कॉर्पियो पर बैठ गये तो लुटेरों में से एक उनकी क्रेटा ले गया. स्कॉर्पियो के साथ एक एसयूवी भी थी. लुटेरों ने उन्हें कुछ देर इधर-उधर घुमाया फिर उतार कर चलते बने. सुबह करीब पांच बजे उन्हें एक होटल के पास उनकी कार दिखी. कार के बने बॉक्स को तोड़ कर पूरी राशि निकाल ली गयी थी. मालूम हो कि कुछ दिन पहले जमुआ पुलिस को ग्रामीणों ने सड़क किनारे खड़ी क्रेटा की सूचना दी थी. बहरहाल आयकर की टीम इस मामले की जांच कर रही है.

पटना में जहां से रकम लेने की बात कही, वहां लटका मिला ताला

प्रारंभिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि यह रकम हवाला की थी. मयूर के बयान के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की है. पटना की जिस डीवाइ कंपनी का जिक्र मयूर ने किया था, वहां पहुंची पुलिस ने ऐसा कोई बोर्ड नहीं पाया. मयूर की निशानदेही पर पुलिस एक घर तक पहुंची, जिसे डीवाइ कंपनी का दफ्तर बताया गया था, लेकिन घर के कमरे में ताला लटका था.

Also Read: पटना में अपराधियों का दुस्साहस, अपार्टमेंट की पार्किंग में घुसकर महिला के गले से छीनी सोने की चेन
सभी बिंदुओं पर हो रहा जांच : एसपी

गिरिडीह के एसपी अमित रेणु ने बताया कि गुजरात के मयूर सिंह नामक व्यक्ति के लिखित आवेदन पर पांच करोड़ की लूटपाट की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चूंकि यह रकम बड़ी है, इसलिए पुलिस की एक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम बनायी गयी है. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version