12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में गोल्ड लोन कर्मी से दिनदहाड़े 2 लाख 22 हजार रुपये लूटे, तीन महीने में लूट की चौथी घटना

दरौंदा में बुधवार की तड़के थाना क्षेत्र के सिरसांव झोर पुल के समीप हथियार से लैस दो अपराधियों ने आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी से 2 लाख 22 हजार 300 रुपये लूट लिए. एक बाइक से आये बदमाश घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

सीवान. दरौंदा में बुधवार की तड़के थाना क्षेत्र के सिरसांव झोर पुल के समीप हथियार से लैस दो अपराधियों ने आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी से 2 लाख 22 हजार 300 रुपये लूट लिए. एक बाइक से आये बदमाश घटना को अंजाम देकर हथियार लहराते हुए भाग निकले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना क्षेत्र में संगीन जुर्म की घटनाएं लगातार बढ़ने से लोग दहशतजदा हैं. हाल के दिनों में यह लूट की तीसरी घटना है.

दोनों दरौंदा की तरफ भाग निकले

इस संबंध में बताया जा रहा है कि आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी अजीत कुमार अपने सहयोगी कर्मी के साथ महाराजगंज अपने रूम पर से पैसा लेकर जमा करने के लिए दरौंदा के रास्ते सीवान जा रहा थे. इस बीच दरौंदा- महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सिरसांव गांव के समीप झोर पुल के पास आशीर्वाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी का पीछा करते हुए ओवरटेक करते हुए आगे से घेर लिया. अपराधियों ने हथियार निकाल कर जैसे ही कर्मियों पर ताना की भागने के क्रम में गोल्ड लोन कंपनी का कर्मी बाइक लेकर सड़क किनारे गिर गया. तब तक एक अपराधी अपनी गाड़ी पर से उतरकर रुपये सहित बैग ले लिए और दोनों दरौंदा की तरफ भाग निकले.

पुलिस कर रही है छानबीन

बताया जाता है कि आशीर्वाद कंपनी के कर्मी के बाइक से गिरने के दौरान हल्की-चोटें भी आयी. इसके शोर मचाने पर आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गये. ग्रामीणों ने ही घटना की सूचना पुलिस को दी. साथ ही घायल कर्मी को इलाज के लिए नजदीक के निजी अस्पताल में लोगों ने पहुंचाया. खबर लिखे जाने तक आर्शीवाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी के तरफ से थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर एक-एक बिंदुओं की जांच करते हुए मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: दरभंगा के पुरुष, समस्तीपुर की महिलाएं सबसे अधिक मधुमेह पीड़ित,नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे के आंकड़े चिंताजनक

तीन महीने में चार लूट की घटनाएं, पुलिस के लिए बनी चुनौती

दरौंदा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं से आम आदमी से लेकर व्यवसायी सभी दहशत में हैं. इन सभी घटनाओं में शामिल बदमाशों की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच होने की बात कही जा रही है. ये बदमाश आमतौर पर घटनाओं को दिन के उजाले में भी अंजाम देने में पीछे नहीं रहे. जिससे कहा जा रहा है कि पुलिस का भय इनमें नहीं है.

अगस्त में हुई थी बड़ी लूट की घटना

पहली घटना 20 अगस्त 2023 को थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के समीप हुई. एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने चाकू मारकर 50 हजार रुपये, बाइक व मोबाइल छीन लिए थे. इस संबंध में बता दे की इलाज कराने के लिए पैसे ले जाने के क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. इसमें पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की थी, लेकिन इसमें उद्वेदन नहीं कर सकी.

सितंबर में दो की हुई थी लूट

दूसरी घटना 22 सितंबर 2023 को थाना क्षेत्र के डीबी गांव के समीप जीविका दीदी से हुई. एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने झपट्टा मारकर दो लाख रुपये छीन लिए थे. जीविका दीदी महाराजगंज स्टेट बैंक से पैसा लेकर समूह में बांटने के लिए ला रही थी, जिसको अपराधियों ने छीन लिए थे. जिसमें जीविका दीदी के आवेदन पर कांड संख्या 299/23 में प्राथमिक की दर्ज हुई थी, लेकिन इस मामले में पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया.

अक्टूबर में भी हुई थी चाकू मारकर लूट

तीसरी घटना थाना क्षेत्र चिंतामनपुर रेलवे फाटक 76 के समीप 31 अक्तूबर 2023 को हुई थी. इस घटना में एक बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के कर्मी को चाकू मारकर 70 हजार रुपये , बाइक, मोबाइल बायोमेट्रिक छीन लिए थे. इसमें उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस के कर्मी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज की थी. इस मामले में तीन अपराधियों को पुलिस ने बगौरा के समीप ढोलकिया पुल के पास से गिरफ्तार किया था.

एक बार फिर पुलिस को चुनौती

अब एक बार फिर लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने पुलिस की बेचैनी बढ़ा दी है.आये दिन हो रहे वारदात से लोगों को भय सताने लगा है. अब आर्शीवाद गोल्ड लोन कंपनी के कर्मी से लूट की घटना के बाद बदमाशों की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें