पटना . इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मामले में अब एक बिल्डर के इर्द-गिर्द भी शक की सूई घूम रही है.
सूत्रों का कहना है कि उक्त बिल्डर के भी कई फोन कॉल रूपेश सिंह के मोबाइल नंबर की जांच में आयी है. पुलिस इस संबंध में कुछ जानकारी नहीं दे रही है.
कुल मिलाकर रूपेश सिंह हत्याकांड में पुलिस को अब तक न तो घटना का कारण की सटीक जानकारी मिली है और न ही किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की जा सकी है.
एसआइटी लगातार सूचनाओं व अनुसंधान के आधार पर पटना, छपरा, गोपालगंज व अन्य जिलों के अपराधियों को पूछताछ के लिए उठा रही है और घटना में शामिल नहीं होने का साक्ष्य मिलने पर छोड़ रही है.
रूपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी को पुनाईचक इलाके में हुई थी. टेंडर, पार्किंग, पटना एयरपोर्ट आदि कई बिंदुओं पर एसआइटी की जांच चल रही है.
टेंडर को लेकर पुलिस टीम ने पटना, गोपालगंज, वैशाली व सीतामढ़ी में जाकर जानकारी ली. लेकिन फिर भी कोई विशेष जानकारी हाथ नहीं लगी है.
इसके अलावे पुलिस टीम 1500 से अधिक मोबाइल नंबरों को खंगाल चुकी है और कई सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज की जांच कर चुकी है. लेकिन इसमें भी पुलिस को निराशा ही हाथ लगी है.
Posted by Ashish Jha