25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rupesh Murder Case: रूपेश हत्याकांड का खुलासा नहीं पचा पा रहे लोग, पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे इन सवालों का जवाब कौन देगा

Rupesh Murder Case: बिहार के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Murder Mystery) के खुलासे के बाद भी यह मुद्दा अब तक सुर्खियों में है. कारण ये कि पटना पुलिस (Patna Police) की जांच के दावे से न तो परिवारवाले ही खुश हैं और न ही राजनीतिक दल (Bihar Politics) के लोग. ऐसे में रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग एक बार उठने लगी है.

Rupesh Murder Case: बिहार के बहुचर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड (Rupesh Murder Mystery) के खुलासे के बाद भी यह मुद्दा अब तक सुर्खियों में है. कारण ये कि पटना पुलिस (Patna Police) की जांच के दावे से न तो परिवारवाले ही खुश हैं और न ही राजनीतिक दल (Bihar Politics) के लोग. ऐसे में रूपेश हत्याकांड की सीबीआई जांच (CBI investigation) की मांग एक बार उठने लगी है.

आरोपित रितुराज सिंह के अनुसार उसने रोडरेज की एक घटना में एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर दी. लेकिन, रूपेश के परिजन उसके बयान को गलत बता रहे हैं. हालांकि, पुलिस के अनुसंधान में मिले तमाम साक्ष्य यह बता रहे हैं कि रितुराज सिंह ने ही हत्या की है.

इधर, इस मामले को लेकर बिहार का सियासी पारा भी गरम हो गया है. तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के कई नेताओं ने पुलिस के दावे पर असहमति जतायी है और सीबीआई जांच की मांग कर दी है. अगर इस केस और पुलिस के दावों को देखें तो कई ऐसे सवाल है जिसका उत्तर लोग जानना चाह रहे हैं.

उठ रहे ये सवाल

  • सड़क दुर्घटना के बाद थप्पड़ मारने से गुस्से में हत्या करने के हत्यारे के बयान को पुलिस क्यों सही मान रही है?

  • पुलिस के अनुसार जिसने कभी गोली नहीं चलायी और न ही आपराधिक रिकॉर्ड है, वह कांट्रेक्ट किलरों की तरह गोली कैसे चला सकता है. क्योंकि एक भी गोली नहीं चूकि और रूपेश सिंह को छह में से छह गोली लगी.

  • कई बार गुस्से में लोग आपा खोकर सामने वाले की जान भी ले लेते हैं, लेकिन सुनियोजित तरीके से मामूली बात पर हत्या कर फरार हो जाना सवाल को जन्म देता है.

  • प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हत्यारे द्वारा केवल यह बताना कि एसएसपी साहब जो बोल रहे हैं सही है. और, अपनी बातों को नहीं रखना भी संदेह के घेरे में है.

  • हत्यारे व रूपेश सिंह की गाड़ी में टक्कर होने की पुष्टि क्यों नहीं की गयी? गाड़ी किस गैराज में बनायी गयी थी, इस सवाल का जवाब भी पुलिस के पास नहीं है.

  • हत्यारे रितूराज को सनकी व गुस्सैल माना जा रहा है, जबकि इसके पूर्व उसके खिलाफ किसी भी थाने में आपराधिक मामला दर्ज नहीं है? अगर उसका व्यवहार ऐसा रहता तो वह पहले भी कई लोगों से मामूली बातों को लेकर मारपीट कर सकता था.


पिता ने बदमाशी करने से किया था मना तो तान दी थी पिस्तौल

रूपेश सिंह की हत्या को अंजाम देने वाला रितुराज सिंह काफी बिगड़ैल स्वभाव का था. उसकी दोस्ती कंकड़बाग, पत्रकार नगर, जक्कनपुर के साथ ही पटना के अन्य इलाकों के बदमाशों से थी. उसे पिस्तौल रखने का काफी शौक था और उसके माता-पिता भी यह बात जानते थे. पिता मनोरंजन सिंह ने जब एक बार डांटा था, तो उसने पिस्तौल तान दी थी और जान से मारने की धमकी दी थी. उसके पास और भी हथियार थे. लेकिन, छापेमारी में केवल एक पिस्तौल और कुछ कारतूस ही पुलिस बरामद कर पायी. उसने अपने अन्य हथियार को किसी को दे दिया था. इसे पुलिस अभी भी खोज रही है.

Also Read: Rupesh Murder Case: रूपेश हत्याकांड के खुलासे पर अब सियासत, CBI जांच की मांग को लेकर राज्यपाल से मिले कई पूर्व मंत्री और विधायक

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें