19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rupesh Murder Case: फरार तीनों आरोपितों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकाम, पटना से लेकर सीतामढ़ी तक हुई छापेमारी

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर फरार तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पटना से लेकर सीतामढ़ी तक छापेमारी की. हालांकि, आरोपित पकड़े नहीं गये हैं.

पटना . पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या कर फरार तीनों आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पटना से लेकर सीतामढ़ी तक छापेमारी की. हालांकि, आरोपित पकड़े नहीं गये हैं.

जानकारी के अनुसार पटना पुलिस तीनों आरोपितों पटना सिटी के नून का चौराहा के मो बऊआ, मुन्नाचक के पियूष उर्फ छोटू व एनएमसीएच डोम टोली के पवन कुमार को पकड़ने के लिए पटना सिटी, मुन्नाचक, दानापुर और सीतामढ़ी में छापेमारी कर रही है.

परिजनों से भी की जा रही है पूछताछ

तीनों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि मो बऊआ के कई रिश्तेदार सीतामढ़ी में हैं, इसलिए एक टीम वहां लगातार छापेमारी कर रही है और स्थानीय पुलिस के भी संपर्क में है. पुलिस को यह भी शक है कि इन तीनों का कनेक्शन दानापुर इलाके में भी है.

हत्या के बाद रितुराज समेत चारों आरोपित दानापुर के सगुना मोड़ तक गये थे. इसके बाद रितुराज ने उन तीनों को छोड़ दिया था और खुद टेंपो से वापस घर लौट आया था. मो बऊआ, पियूष व पवन दानापुर में ही कहीं रुक गया था.

12 जनवरी को भी चारों ने वाट्सएप से की थी बात

रितुराज काफी शातिर है और वह हमेशा व्हाट्सएप से ही किसी से बात करता था. यहां तक की अपनी पत्नी को भी व्हाट्सअप कॉल कर ही बातचीत करता था. इसके लिए उसने अलग से एक सिम कार्ड ले रखा था, ताकि उससे इंटरनेट चलाया जा सके. सूत्रों का कहना है कि रितुराज के पास एक टैब भी था. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

तीनों आरोपितों के दो करीबियों को पुलिस ने उठाया

सूत्रों का कहना है कि पुलिस टीम ने पटना के कई इलाकों में छापेमारी कर आरोपितों के दो दोस्तों को पूछताछ के लिए उठाया है और उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि, उन दोनों से पूछताछ में भी पुलिस को कोई खास जानकारी हाथ नहीं लगी है. पुलिस की जांच के दौरान यह स्पष्ट हो चुका है कि तीनों आरोपित पटना छोड़ कहीं और शरण ले चुके हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें