Rupesh Murder Case : मीडिया को देख कार में ही रो पड़ीं रूपेश की मां, घंटे भर हुई नीतीश कुमार से मुलाकात, मिला भरोसा
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रहे रूपेश सिंह की हत्या मामले में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उनके परिजन रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में मीडिया को देख रूपेश की मां कार में ही रो पड़ीं.
पटना . इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रहे रूपेश सिंह की हत्या मामले में निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर उनके परिजन रविवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे. सीएम आवास के बाहर भारी संख्या में मीडिया को देख रूपेश की मां कार में ही रो पड़ीं.
पुलिस स्कॉट के साथ रूपेश के परिजन सीएम आवास पहुंचे थे. दो कारों में से एक में रूपेश की मां, पत्नी व बच्चे थे. वहीं दूसरी कार में पिता और उसके बड़े भाई आये थे. मौके पर मौजूद मीडियाकर्मियों ने परिजनों से बात करने की कोशिश की, लेकिन किसी ने बात नहीं की और सीधे सीएम आवास के अंदर चले गये.
परिजनों के आने से पहले डीजीपी एसके सिंघल भी सीएम आवास पहुंचे थे. इसके कुछ ही देर बाद एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा भी वहां पहुंच गये. एसएसपी के आने के 15 मिनट बाद रूपेश के परिजनों को लेकर पुलिस वहां पहुंची थी. बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. वहीं, गेट के बाहर सचिवालय व शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष मौजूद थे. करीब एक घंटे बाद रूपेश के परिजन, डीजीपी व एसएसपी सीएम आवास बाहर निकले.
पटना अपने आवास पर ही ठहरे परिजन
रूपेश के बड़े भाई ने नंदेश्वर सिंह ने बताया कि रूपेश की पत्नी, मां, दोनों बच्चे पटना अपने आवास पर ही ठहरे हैं. उन्होंने बताया कि चार से पांच दिन पुनाईचक स्थित फ्लैट पर रहेंगे. मालूम हो कि रूपेश की हत्या के बाद पहली बार रूपेश के परिजन रविवार को फ्लैट पर पहुंचे.
तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए झारखंड तक छापेमारी
मामले में फरार चल रहे अन्य तीन आरोपित रियाज, पवन और बउआ को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम झारखंड में छापेमारी कर रही है. वहीं, एक टीम पुनाईचक, शास्त्रीनगर, बहादुरपुर व रामकृष्णा नगर के इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों से फरार आरोपितों के चार संबंधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जल्द ही ऋतुराज को रिमांड पर लेगी पुलिस
शास्त्री नगर थाने की पुलिस अपने केस में प्रोडक्शन वारंट के लिए कोर्ट में आवेदन देकर उसकी रिमांड मांगी है. जल्द ही पुलिस ऋतुराज को रिमांड पर लेगी. पटना पुलिस ने ऋतुराज को फिलहाल रामकृष्णा नगर थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा है.
ऋतुराज से जबरदस्ती गुनाह कबूल कराया गया
इधर, ऋतुराज की मां और पत्नी ने पटना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. ऋतुराज की पत्नी ने कहा कि मेरे पति से जबरदस्ती गुनाह कबूल करवाने के लिए पटना के एसएसपी और पुलिस के दूसरे अधिकारियों ने परिवार वालों को टॉर्चर किया. दो दिनों तक मुझे थाने में बिठा कर रखा गया. मेरी पिटाई भी की गयी. हालांकि इन आरोपों पर अब तक पटना पुलिस की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.
Posted by Ashish Jha