Loading election data...

Rupesh Murder Case: बिल्डर से पूरी तरह जुड़ चुके हैं मामले के तार, खुलासे के करीब SIT

हत्याकांड के तार रूपेश सिंह के एक करीबी बिल्डर से जुड़ चुके हैं. बिल्डर के साथ ही उससे जुड़े दानापुर, खेमनीचक, बैकठपुर के तीन लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2021 7:40 AM

पटना. Indigo एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की गुत्थी को एसआइटी सुलझाने के करीब है. सूत्रों के अनुसार हत्याकांड के तार रूपेश सिंह के एक करीबी बिल्डर से जुड़ चुके हैं. बिल्डर के साथ ही उससे जुड़े दानापुर, खेमनीचक, बैकठपुर के तीन लोग भी पुलिस की हिरासत में हैं.

सूत्रों का कहना है कि एक तरह से इन लोगों की संलिप्तता के कुछ अहम सुराग हाथ लग चुके हैं और उन सभी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है. हालांकि इसमें कुछ चीजों की तस्वीर धुंधली है, जिसे साफ करने में एसआइटी जुटी है.

अगर यह तस्वीर साफ हो जाती है, तो फिर मामले का खुलासा हो जायेगा. सूत्रों के अनुसार, इस मामले के साजिशकर्ता इन्हीं लोगों को माना जा रहा है, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट किलरों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. एसआइटी की दो टीमें लगातार हत्याकांड से जुड़ी तमाम कड़ियों को जोड़ने में लगी है और साक्ष्य को पुख्ता करने में जुटी है.

बिल्डर था करीबी, लेकिन हत्या के बाद नहीं आया नजर

एसआइटी ने जिस बिल्डर को हिरासत में लिया है, वह रूपेश सिंह का काफी करीबी था. लेकिन हत्या की घटना के बाद न तो वह अस्पताल में पहुंचा और न ही उनके गांव गया. इसके कारण एसआइटी का शक गहराया और उसे पकड़ लिया गया. इसके अलावे एक अन्य बिल्डर भी रूपेश सिंह के काफी करीब थे. उनकी भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है और उनसे भी पूछताछ जारी है. इसके साथ ही जितने भी लोग पकड़े गये हैं, इन्हीं दोनों बिल्डरों का करीबी बताया जा रहा है.

पिता-पुत्र को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ

सूत्रों के अनुसार एसआइटी ने जिस युवक को खेमनीचक से पूछताछ के लिए उठाया है, उसके पिता को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. साथ ही पिता व पुत्र को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की जा रही है. युवक व उसकी पत्नी को आमने-सामने बैठा कर पूछताछ की गयी थी. हालांकि पत्नी को एसआइटी ने छोड़ दिया.

उत्तराखंड से एक को लाया गया पटना

रूपेश सिंह हत्याकांड में एसआइटी ने मंगलवार की रात उत्तराखंड के भी एक व्यक्ति को पकड़ कर पटना लाया गया है. उससे भी पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान उक्त व्यक्ति का नाम सामने आया है.

रूपेश सिंह हत्याकांड में एसआइटी अब तक 400 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावे पटना के अलावे कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है. इसके बाद ही पुलिस की जांच को सही दिशा मिली है और घटना के कारणों के साथ ही संलिप्त लोगों तक पहुंच पायी है. इस मामले में टेंडर विवाद, आपसी विवाद, कार्यस्थल पर विवाद आदि कई बिंदु पर एसआइटी जांच कर चुकी है.

विदित हो कि शास्त्रीनगर थाने के पुनाईचक इलाके में स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के सामने अपराधियों ने इंडिगो एयरलाइंस के पटना स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या कर दी थी. वे पटना एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी निबटाने के बाद घर लौटे थे. इसके बाद से लगातार छापेमारी चल रही है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version