Loading election data...

Rupesh Murder Case: पत्नी ने की हाइकोर्ट की निगरानी में सीबीआइ जांच की मांग, राजभवन पहुंचे सर्वदलीय नेता

इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने हाइकोर्ट की निगरानी में सीबीआइ की जांच कराने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2021 11:46 AM

पटना. इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की पत्नी नीतू सिंह पटना पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने हाइकोर्ट की निगरानी में सीबीआइ की जांच कराने की मांग की है.

उनका कहना है कि इतनी छोटी-सी बात के लिए कोई इस घटना को अंजाम दे देगा, यह बात सही नहीं लग रही है. क्योंकि कुछ हुआ ही नहीं था. मारपीट की बात तो दूर बहस भी नहीं हुई थी. वे जब गाड़ी से उतरे, तो वह उठ कर भाग चुका था.

पुलिस द्वारा बतायी गयी कहानी झूठी है. अगर कुछ ऐसी बात रहती, तो वे जरूर बताते. उन्होंने कहा कि इसमें किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है. इतनी छोटी-सी बात के लिए कोई भी निर्मम तरीके से हत्या नहीं कर सकता है.

नीतू सिंह ने सुरक्षा की भी मांग की और कहा कि दो बच्चों के साथ रहना है, तो सुरक्षा तो जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल उठाया कि पति के जाने के बाद अब कमाने वाला कोई नहीं रहा, अब वह अकेले कैसे घर चलायेंगी? बच्चों को क्या खिलायेंगी? नीतू सिंह बोलते-बोलते भावुक हो गयीं और रो पड़ीं.

Also Read: Rupesh Murder Case : हत्या के बजाय आर्म्स एक्ट के केस में जेल भेजा गया रितुराज, पिस्टल भेजा जायेगा एफएसएल
रूपेश मामले में राज्यपाल से मिले सर्वदलीय नेता

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग को लेकर गुरुवार को वरिष्ठ नेताओं का शिष्टमंडल राज्यपाल फागू चौहान से मिल कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री रामजतन सिन्हा, वीणा शाही, अजित कुमार, पूर्व सांसद डाॅ अरुण कुमार, पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह , सुधीर शर्मा व अन्य शामिल थे.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version