Rupesh Hatyakand News: पटना में इंडिगो मैनेजर हत्याकांड मामले में आज रूपेश सिंह के परिजनों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. मुलाकात के दौरान डीजीपी एसके सिंघल और पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि इस दौरान रूपेश की मां और पत्नी ने सीबीआई जांच की मांग की है. परिजनों ने पुलिस खुलासे और थ्योरी पर असहमति भी दर्ज कराई है.
मिली जानकारी के अनुसार रूपेश सिंह के परिजन आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे थे, इस दौरान परिजनों ने पुलिस थ्योरी पर सवाल उठाया. वहीं पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही.
अपर मुख्य गृह सचिव ने दिया था ये बयान- बता दें कि बीते दिनों पत्रकारों के सवाल मुख्य गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा था कि यह प्रश्न प्री मेच्योर है, परिजनों ने अभी तक सरकार से कोई मांग नहीं की है. हम परिजनों को अपने जांच के बारे में बताएंगे. माना जा रहा है कि इसी के बाद परिजनों ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है.
भाई ने दिया ये बयान– लगभग 50 मिनट की मुलाकात के बाद सीएम से मिलने आये रूपेश के भाई नंदेश्वर सिंह ने कहा कि हम लोगों ने सीएम से मिल कर न्याय की मांग की है. पुलिस हत्या के दौरान सीसीटीवी फुटेज दिखा रही है. इससे हत्यारा तो समझ में आ रहा है, लेकिन हम लोगों को हत्या की मंशा पर भरोसा नहीं है. इस कांड का उद्भेदन होना चाहिए. अन्य हत्यारे भी नहीं पकड़े गये हैं. हम सीएम से अनुरोध किया है कि हमें न्याय से मतलब है चाहे वह सीबीआई जांच से मिले या अन्य किसी स्तर के जांच से और दोषियों को सजा देने के लिए स्पीडी ट्रायल भी चलाना चाहिए. परिजनों ने कहा कि उन्हें सीएम ने न्याय का भरोसा दिलाया है.
Posted By : Avinish kumar mishra