Rupesh Hatyakand News : रूपेश मर्डर मिस्ट्री के खुलासे से जुड़े सवालों पर बुरे फंसे बिहार के DGP एसके सिंघल ! CBI जांच को लेक गृह सचिव ने दिया ये बयान
Rupesh Singh Murder Case Latest Update, Bihar dgp : पटना के चर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे पर आज बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल वे बुरी तरह फंसते नजर आए, हालांकि डीजीपी ने कहा कि इस मामले में पटना के एसएसपी ने सभी तरह के एंगल पर बयान दे दिया है.
Bihar News : पटना के चर्चित रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे पर आज बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों के सवाल वे बुरी तरह फंसते नजर आए, हालांकि डीजीपी (DGP) ने कहा कि इस मामले में पटना के एसएसपी ने सभी तरह के सवालों पर जवाब दे दिया है.
दरअसल, लगातार पुलिस और गृह महकमें की हो रही आलोचना के बाद आज बिहार के डीजीपी एसके सिंघल और अपर गृह सचिव आमिर सुब्हानी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान डीजीपी ने सभी सवालों का जवाब दिया. लेकिन जब रूपेश हत्याकांड से जुड़ा सवाल उनसे पूछा गया तो वो ज्यादा कुछ नहीं बोले. यहां तक की अपने ही एक पुराने बयान से पलट भी गए.
क्या बोले डीजीपी- बिहार पुलिस के डीजीपी ने रूपेश हत्याकी जांच कए दौरान दावा किया था कि उनकी हत्या कोई पेशेवर अपराधी ने किया था जिसपर आज पत्रकारों ने सवाल पूछा. वहीं पत्रकारों ने डीजीपी से आरोपी ऋतुराज पर हत्या की बजार आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करने को लेकर भी सवाल पूछा.
सीबीआई जांच पर सुबहानी ने दिया ये जवाब– वहीं रूपेश हत्याकांड से जुड़े सीबीआई जांच को लेकर पूछे गए सवाल पर अपर मुख्य गृह सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि यह प्रश्न प्री मेच्योर है, परिजनों ने अभी तक सरकार से कोई मांग नहीं की है. हम परिजनों को अपने जांच के बारे में बताएंगे.
Also Read: Bihar News : बिहार में संडे को भी खुले रहेंगे रजिस्ट्री ऑफिस, सरकार के इस फैसले का कारण जानिए
Posted By : Avinish kumar mishra